आज देर रात 3 बजे से अगले दिन शाम 4 बजकर 14 मिनट तक स्वर्ग लोक की भद्रा रहेगी। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार भद्रा अलग-अलग बारह चन्द्र राशियों के अनुसार तीनों लोक- स्वर्ग, पृथ्वी और पाताल में घूमती रहती है। आप जानते हैं कि- जिस दिन मेष, वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि में होता है तो उस दिन स्वर्ग लोक की भद्रा होती है। आज चंद्रमा मेष राशि में है, लिहाजा आज स्वर्ग लोक की भद्रा है और जब स्वर्ग लोक की भद्रा होती है। इस दौरान तब भद्रा का कोई प्रभाव पृथ्वी लोक पर रहने वाले लोगों पर नहीं पड़ता है।
इस समय शुभ काम किए जा सकते हैं, क्योंकि स्वर्ग लोक की भद्रा का मुख उर्ध्वमुखी, यानी ऊपर की तरफ होता है। भद्रा जिस भी लोक में स्थित होती है, केवल वहीं मूलरूप से प्रभावी रहती है। स्वर्ग लोक की भद्रा का पृथ्वी पर तो कोई असर पड़ता ही नहीं बल्कि जब भद्रा स्वर्ग लोक में होती है, तो शुभ फल देती है।
आपको बता दें कि भद्रा जिस भी लोक में स्थित होती है, केवल वहीं मूलरूप से प्रभावी रहती है। संस्कृत ग्रन्थ पीयूषधारा में भी कहा गया है- स्वर्गे भद्रा शुभं कुर्यात पाताले च धनागम। मृत्युलोक स्थिता भद्रा सर्व कार्य विनाशनी। अर्थात् जब भद्रा स्वर्ग लोक में होगी, तो शुभ फल देगी, जब पाताल लोक में होगी तो धनलाभ कराएगी, लेकिन मृत्युलोक, यानि पृथ्वी लोक में स्थित भद्रा सब कामों को बिगाड़ने वाली होती है।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
आज शुक्ल योग के साथ है आर्द्रा नक्षत्र, जानिए क्या है इसका धार्मिक महत्व
वास्तु टिप्स: पक्षियों की तस्वीरें लगाते समय कुछ बातों का रखें ध्यान, कदम चूमेगी कामयाबी
शिव चालीसा: अगर जगानी है सोई हुई किस्मत तो प्रतिदिन यूं करें शिव चालीसा का पाठ, नहीं रहेगी किसी चीज की कमी
Shaniwar Upay: शत्रु को हराने के लिए शनिवार के दिन करें कोयले और काले तिल से जुड़ा ये उपाय, शनिदेव होंगे प्रसन्न, मिलेगी तरक्की