सावधान! तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी ये चीज़ें न रखें, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज़, घर में छाएगी दरिद्रता
Vastu Tips: तुलसी के पौधे के पास इन कुछ चीज़ों को रखें बेहद अशुभ माना जाता है। अगर आप भी इन चीज़ों को तुलसी के आसपास रखते हैं तो अब हो जाएं सवधान
हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को सबसे पवित्र माना गया है। इस पौधे में माँ लक्ष्मी और विष्णु जी का निवास होता है। मान्यता है कि जिस घर में यह पौधा होता है वहां हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है। वास्तु शास्त्र में भी तुलसी के पौधे का बेहद महत्व है। शास्त्रों में कहा गया है कि जो लोग तुलसी के पौधे का नियमित रूप से देखभाल करते हैं, मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर उन पर खूब कृपा बरसाती हैं। तुलसी के आसपास कुछ चीजें कभी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और इंसान एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो जाता हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन सी चीज़ आपको तुलसी के पौधे के पास नहीं रखनी चाहिए।
भूलकर भी झाड़ू पास में न रखें
तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी झाड़ू न रखें। झाड़ू से घर की गंदगी साफ की जाती है। तुलसी के पौधों को बहुत पवित्र माना जाता है। ऐसे में इस पौधे के पास में झाड़ू रखने पर माँ लक्ष्मी रूठ जाती हैं और घर में कंगाली छाने लगती है।
बगल में न लगाएं कांटेदार पौधे
वास्तु शास्त्र के मुताबिक तुलसी के पौधे के बगल में कांटेदार पौधा कभी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है। जिससे घर परिवार के बीच आपस में कलह बढ़ने लगता है। अगर आप भी छाते हैं कि आपके घर में सुख शांति बनी रहे तो कभी भी कोई कांटेदार पौधा तुलसी के बगल में न लगाएं।
जूते -चप्पल पास में न रखें
तुलसी के पौधे के आसपास जूते-चप्पल रखने का स्टैंड कभी नहीं रखना चाहिए। तुलसी बेहद पवित्र पौधा है, ऐसे में आप जब भी कहीं बाहर से आए तो वहां भूलकर जुटे चप्पल न उतार दें। ऐसा करने से घर पर आर्थिक संकट के बादल मंडराने लगेंगे।
तुलसी के पास कूड़ा न रखें
जहाँ पर तुलसी का पौधा है उस जगह को आप हमेशा साफ़ रखें। वहां कभी गंदगी न फैलाएं। रोजाना घर कूड़े करकट को तुलसी से दूर रखना चाहिए। अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो मां लक्ष्मी हर हाल में आपके घर में अपना बसेरा बना ही लेंगी
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।