A
Hindi News धर्म वास्तु टिप्स Budh Grah Dosh: बुध ग्रह के कमजोर होने पर झेलनी पड़ती हैं कई परेशानियां, जानें कैसे करें इसे मजबूत

Budh Grah Dosh: बुध ग्रह के कमजोर होने पर झेलनी पड़ती हैं कई परेशानियां, जानें कैसे करें इसे मजबूत

Budh Grah Dosh: कुंडली में बुध ग्रह के कमजोर होना कई परेशानियों को बुलावा देता है। इस ग्रह की वजह से व्यक्ति को आर्थिक तंगी से लेकर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन कुछ अचूक उपाय अपनाना चाहिए।

budh grah dosh - India TV Hindi Image Source : INDIA TV budh grah dosh

Highlights

  • बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल दान करें
  • बुध ग्रह की वजह से जीवन में पैसों की तंगी बनी रहती है
  • भगवान गणेश को शमी पत्ता और दुर्वा अर्पित करें

Budh Grah Dosh: हमारे जीवन में होने वाली घटनाओं के लिए कुंडली में मौजूद ग्रहों की चाल काफी महत्व रखती है। यही वजह है कि सभी ग्रहों का मजबूत रहना बेहद ही जरूरी हो जाता है। कई बार लोग जी तोड़ मेहनत करते हैं इसके बावजूद उनके जीवन में पैसों की तंगी बनी रहती है। आर्थिक परेशानियां कई समस्याओं को जन्म देता है जैसे घर में क्लेश होना, मानसिक शांति, बीमारियां। अगर आपके साथ भी कुछ अच्छा नहीं हो रहा है तो एक बार अपनी कुंडली पर नजर फिरवा लें यानी किसी पंडित को दिखा लें। दरअसल, कुंडली में बुध ग्रह (Budh Grah) के कमजोर होने की वजह से इन समस्याओं को झेलना पड़ा है। ऐसे में जिनकी भी कुंडली में बुझ ग्रह कमजोर वो इन अचूक उपायों की मदद से इसे मजबूत कर लें। आज हम यहां आपको बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Lord Hanuman: राम भक्त हनुमान की मूर्ति पर क्यों लगाया जाता है सिंदूर? यहां जानें इसके पीछे की कथा और महत्व

ऐसे करें अपने बुध ग्रह को मजबूत 

  • बुधवार के दिन उपवास करें
  • साबूत मूंग, हरे-नीले रंग के कपड़े किसी जरूरतमंद को दें
  • साबुत मूंग या तांबे के बर्तन दान करें 
  • बुध ग्रह मंत्रों का जाप करें
  • हाथों की ऊंगली में पन्ना रत्न भी धारण कर सकते हैं
  • बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल दान करें
  • बुधवार को भगवान गणेश को शमी पत्ता और दुर्वा अर्पित करें

ये भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2022: संतान की लंबी आयु के लिए इस दिन रखा जाएगा अहोई अष्टमी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और विधि

इन मंत्रों को करें जाप

  1. ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः
  2. ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः
  3. ॐ बुं बुधाय नमः अथवा ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः
  4. ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:
  5. प्रियंगुकलिकाश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम। सौम्यं सौम्य गुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम।।

बुध ग्रह कमजोर होने से होती है ये दिक्कतें

  • पैसों की तंगी
  • स्किन से जुड़ी समस्याएं 
  • कर्ज का बढ़ना
  • नौकरी और व्यापार प्रभावित होना
  • मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में कमी आना

ये भी पढ़ें: Diwali 2022: दीपावली से पहले घर में ठीक कर लें चीजें, वरना दरवाजे से ही लौट जाएंगी मां लक्ष्मी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। INDIA TV इसकी पुष्टि नहीं करता है।)