A
Hindi News धर्म ये संकेत बताते हैं कि आपका घर निगेटिव एनर्जी से भरा हुआ है, यहां जानें इसके लक्षण

ये संकेत बताते हैं कि आपका घर निगेटिव एनर्जी से भरा हुआ है, यहां जानें इसके लक्षण

Negative Energy: अगर घर में निगेटिव एनर्जी का वास रहता है तो उस घर के सदस्यों को कई परेशानियां झेलनी पड़ती है। तो यहां जानिए घर में निगेटिव एनर्जी का पता कैसे लगाएं।

Negative Energy - India TV Hindi Image Source : FILE IMAGE Negative Energy

Negative Energy ke Sanket: किसी भी घर का वातावरण अगर सकारात्मक रहता है तो वहां सदैव खुशहाली, समृद्धि और संपन्नता बनी रहती है। घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहने से परिवार के सदस्य जीवन में खूब तरक्की करते हैं। लेकिन अगर घर में निगेटिव एनर्जी यानी नकारात्मक ऊर्जा रहती है तो वहां कभी भी शांति नहीं रहती है। जिस घर में नकारात्मक शक्तियों का वास का रहता है उस घर के लोग लाख कोशिश क्यों न कर लें लेकिन फिर भी उन्हें अपने काम में सफलता नहीं मिलती है। तो आइए जानते हैं कि आप किन लक्षणों से पता कर सकते हैं कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है या नहीं।

घर में अजीब सी उदासी छा जाना

कहते हैं कि घर वो जगह होती है जहां जाते ही व्यक्ति अपना हर दुख-दर्द भूल जाता है। घर ही एक वो जगह होती है जहां व्यक्ति सुकून के साथ रहता है। लेकिन अगर आपको घर आते ही अजीब सा महसूस होता है। घर आते गी उदासी, गुस्सा या फिर रोने जैसा मन करता है। तो समझिए आपका घर नकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ है। 

परिवार के सदस्यों का बीमार रहना

जिस घर में परिवार के सदस्य बीमार रहते हैं या अचानक किसी सदस्य को कोई बीमार हो जाए और इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है तो यह भी नकारात्मक ऊर्जा का संकेत होता है। 

घर में कुछ महसूस होना

अगर घर में आपको किसी की मौजूदगी का एहसास हो रहा है। खासतौर से रात के समय लग रहा है कि कोई आपको छिपकर देख रहा है या फिर किसी का साया नजर आ रहा है। कुछ अनजानी सी हलचल महसूस हो रही है। ये सभी लक्षण बताते हैं कि आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का वास है। 

इलेक्ट्रॉनिक चीजों का बार-बार खराब होना

अगर में इलेक्ट्रॉनिक चीजें का बार-बार खराब होना बताता है कि आपके घर में निगेटिव एनर्जी है। अगर एक साथ इलेक्ट्रॉनिक  की कई चीजें अचानक ही खराब हो गई है तो यह शुभ संकेत नहीं है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।) 

ये भी पढ़ें-

Vivah Panchami 2024 Puja Vidhi: 6 दिसंबर को मनाई जाएगी विवाह पंचमी, इस विधि के साथ करें राम जानकी की पूजा

Palmistry: हथेली की छोटी उंगली खोलती है आपके कई राज, करियर और निजी जीवन की ये बातें चलती हैं पता