Hindi Newsधर्मVijaya Ekadashi 2023: विजया एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम, जानिए आज क्या करना होगा फलदायी
Vijaya Ekadashi 2023: विजया एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम, जानिए आज क्या करना होगा फलदायी
Vijaya Ekadashi 2023: आज विजया एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। ऐसे में आइए जानते हैं कि एकादशी व्रत में क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
Published : Feb 16, 2023 12:27 IST, Updated : Feb 16, 2023, 12:28:07 IST
Vijaya Ekadashi 2023: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। इस दिन को विजया एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। आपको बता दें कि फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है। ये एकादशी विजय दिलाने वाली है। आज व्रत करने से व्यक्ति को हर क्षेत्र में विजय मिलती है, लिहाजा उसे कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ता है।
मालूम हो कि साल में कुल 24 एकादशी होती हैं यानी एक महीने में दो, लेकिन अधिक मास पड़ने पर इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। हर महीने के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली इन एकादशी का नाम भी अलग-अलग रखे गए हैं और इनसे मिलने वाले फल भी अलग-अलग होते हैं।
एकादशी के दिन नहीं करें ये सभी काम
एकादशी के दिन चावल नहीं खाना चहिए
एकादशी व्रत वाले दिन झूठ और किसी को बुरा बोलने से बचना चाहिए
एकादशी के दिन मांस-मदिरा, लहसुन और प्याज से दूर रहना चाहिए
एकादशी व्रत में रात में सोना नहीं चाहिए।
एकादशी वाले दिन पूरी रात विष्णु जी का मंत्र जाप और जागरण करना चाहिए।
एकादशी के दिन जरूर करें ये काम
एकादशी व्रत के दिन प्रात:काल उठकर साफ वस्त्र धारण कर विष्णु जी का ध्यान करना चाहिए।
अगर संभव हो तो एकादशी के दिन गंगा स्नान जरूर करें।
एकादशी के दिन करने से दोगुना फल की प्राप्ति होती है तो दान जरूर करें
एकादशी का व्रत करना चाहिए, इससे विष्णु जी के साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है।
अगर शादी में देरी हो रही है तो एकादशी के दिन हल्दी, केसर या केला का दान करें