प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अक्टूबर को एक दिन के दौरे पर महाराष्ट्र और गोवा जाएंगे। पीएम मोदी दोपहर एक बजे शिरडी के साईं बाबा मंदिर में उनके दर्शन और उनकी पूजा करेंगे। शिरडी महाराष्ट्र के मशहूर धार्मिक स्थलों में से एक है। हर साल यहां लाखों लोग बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस मंदिर की प्रसिद्धि सिर्फ महाराष्ट्र तक ही सिमित नहीं है बल्कि बाबा का दर्शन करने लोग विदेशों से भी आते हैं। शिरडी के साईं बाबा की कई चमत्कारिक कहानियां हैं। जिसे सुनने के बाद हर कोई वहां खींचा चला आता है। चलिए आज हम आपको इस मंदिर से जुड़ी हर जानकारी देते हैं।
चमत्कारों से भरी है बाबा की कहानी
शिरडी के साईं बाबा का मंदिर बेहद विशाल है, उनकी कई चमत्कारिक कहानियां हैं, जिसे सुनने के बाद हर कोई वहां अपने आप खींचा चला आता है। उनके बारे में कहाँ जाता है कि वो पानी से दीपक जला देते थे। उनके चमत्कारों को देखकर लोग रहे हैरान रह जाते थे।साईं बाबा पर लोगों की आस्था इस कदर है कि उनके दर्शन के लिए लोग 7-8 घंटे लाइन में खड़े रहकर इंतजार करते हैं। आपको बता दें कि साईं बाबा एक संत थे, जिन्होंने जीवनभर जरूरतमंदों की सेवा की।
शिरडी जाना है बेहद आसान
शिरडी जाने के लिए देश के कोने कोने से तमाम सुविधाएं उपलब्ध है। सड़क, फ्लाइट और ट्रेन तीनों के ज़रिये बाबा के धाम तक पहुंच सकते हैं। आपको बता दें साईं बाबा का मंदिर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट दोनों से ही लगभग 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर है। ट्रेन से आने पर आप कोपरगांव उतरें और फ्लाइट से शिरडी एयरपोर्ट।
शिरडी जाने के लिए चलती हैं स्पेशल ट्रेनें
आप जानकर शायद आश्चर्यचकित हों लेकिन बाबा के भक्तों की तादाद एंटी ज़्यादा है कि उसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने देशभर के अलग-अलग शहरों से शिरडी के लिए स्पेशल ट्रेनें बनवाई हैं। साईंनगर शिरडी रेलवे स्टेशन भारत के किसी भी कोने से पहुंचा जा सकता है। शिरडी में साईं बाबा के मंदिर का निर्माण साल 1922 के आसपास किया गया था। साईं बाबा के निधन के चार साल बाद यह मंदिर बनाया गया था।