Numerology 8 July 2024: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और शनिवार का दिन है। तृतीया तिथि आज पूरा दिन पार कर कल सुबह 6 बजकर 9 मिनट तक रहेगी। आज देर रात 2 बजकर 7 मिनट तक वज्र योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आज दिन अधिकारी आपकी बातों को तवज्जो देंगे साथ ही आज आपको ऑफिस और फील्ड में सम्मान मिलेगा।
मूलांक-2 स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भाग लेना चाहिए, इसमें आपको जीत मिलेगी।
मूलांक-3 आज अपनी परोपकार की भावनाओं से मददगार लोगों की मदद करेंगे आपका सम्मान बढेगा। आपकी रचनात्मकता को सराहा जाएगा।
मूलांक-4 आज की शाम आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है, यह सूचना आपके बेटे से रिलेटेड भी हो सकती है।
मूलांक-5 आपके लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है, आप किसी व्यक्ति से मन की बात शेयर कर सकते हैं, इससे आपका मन हल्का होगा।
मूलांक-6 आज आपका कोई आवश्यक लेन-देन हो सकता है, आपका विवेकपूर्ण व्यक्तित्व सबको प्रभावित करेगा।
मूलांक-7 आपकी मुलाकात ऐसे व्यक्ति से होगी, जिसके साथ बात करके आपको बहुत अच्छा फील होगा।
मूलांक-8 जीवन में खुशियां बरकरार रहेगी, किसी प्रिय व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी। रचनात्मक गतिविधियों से होगा लाभ।
मूलांक-9 आपके लिये आज का दिन अच्छा रहेगा,कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिये आपको कुछ नये अवसर मिलेंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
सावन माह में सपने में दिख जाएं भगवान शिव तो क्या होगा? जान लें इस स्वप्न से जुड़े अलग-अलग संकेतों के बारे में
रिंग फिंगर से जानें क्या हैं आपकी ताकत और कमजोरियां, कैसे पाएंगे जीवन में सफलता