Numerology 07 January 2024: आज 7 जनवरी 2024 दिन रविवार है। आज पौष कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। एकादशी तिथि आज रात 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 किसी करीबी मित्र से मन की बात कहना चाहते है, तो आज आप कह सकते है।
मूलांक-2 आज आपको किस्मत का साथ मिलेगा, आप जो भी कार्य करना चाहते है उसमें आपको सफलता मिलेंगी ।
मूलांक-3 किसी बचपन के मित्र से मुलाकात होगी, उससे मिलकर आपको बहुत अच्छा लगेगा ।
मूलांक-4 कोर्ट कचहरी में चल रहा मुकदमें में आज आपको जीत हासिल होगी।
मूलांक-5 अपने गुस्से पर काबू रखे और परिवार में सभी लोगो से प्यार से बात-चीत करें।
मूलांक-6 पारिवारिक जीवन में प्रसन्नता आयेगी, किसी प्रोग्राम का आयोजन भी हो सकता है।
मूलांक-7 आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है, आप अपने लक्ष्य के बेहद करीब रहेंगे।
मूलांक-8 बड़ों की सलाह से आप कठिन कामों को सरलता से पूरा कर लेंगे ।
मूलांक-9 आज आपका मन भक्ति भावना से भरा रहेगा, आप किसी मंदिर जा सकते है।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Weekly Horoscope 8th to 14th January 2023: जनवरी के दूसरे सप्ताह इन राशियों की जिंदगी होगी गुलजार, तरक्की और उन्नति का मिलेगा साथ, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Weekly Finance Horoscope 8th to 14th January 2024: मकर संक्रांति से पहले ये राशियां होंगी धनवान, जानिए अपनी आर्थिक स्थिति का हाल