Numerology 6 July 2024: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और शनिवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि आज पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 27 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 27 मिनट तक यायीजयद योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आज आप जीवनसाथी को कुछ गिफ्ट देंगे, आपके रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी।
मूलांक-2 आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा, जिससे लोग आपसे खुश होंगे।
मूलांक-3 आज का दिन आपके लिये अच्छा रहेगा, दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बेहतर रहेगा।
मूलांक-4 आस-पास के लोग आपके काम से प्रभावित होगे, साथ ही वो आपके काम से जुडने की कोशिश करेंगे ।
मूलांक-5 आपके दैनिक कार्यो में बदलाव होगें, जिससे आपका काम समय रहते पूरे होंगे।
मूलांक-6 आज आप बेवजह अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे, किसी काम को पूरा करने में पूरे मन से लगे रहेंगे।
मूलांक-7 बहुत दिनों से किसी से मिलने की ख्वाहिश पूरी होगी, आपकी ख़ुशी में चार चाँद लग जायेंगे।
मूलांक-8 आज का दिन आपके लिये अच्छा रहेगा । साथ ही सेहत पहले की अपेक्षा बेहतर बनेगी।
मूलांक-9 आज आपको किसी से बात करते समय मधुर भाषा का प्रयोग करना चाहिए।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
रिंग फिंगर से जानें क्या हैं आपकी ताकत और कमजोरियां, कैसे पाएंगे जीवन में सफलता
Jagannath Rath Yatra: जगन्नाथ यात्रा के बाद क्या होता है रथ की लकड़ी का? किन कार्यों में किया जाता है इसका इस्तेमाल