A
Hindi News धर्म Numerology 6 August 2024: 1 से 9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा मंगलवार का दिन, पढ़ें 6 अगस्त का अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

Numerology 6 August 2024: 1 से 9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा मंगलवार का दिन, पढ़ें 6 अगस्त का अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

Numerology 6 August 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (6 अगस्त 2024 ) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology 6 August 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Numerology 6 August 2024

Numerology 6 August 2024: आज श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और बुधवार का दिन है। तृतीया तिथि आज रात 10 बजकर 6 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर पहले 11 बजकर 41 मिनट परिघ योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक-1 आज अचानक किसी अनजान इंसान से मुलाकात हो सकती है। जो फायदेमंद रहेगी।
  • मूलांक-2 आज आप अपनी ऊर्जा का पूरा इस्तेमाल करेंगे । किसी प्रतिस्पर्धा में सफलता मिलने के पूरे योग हैं।
  • मूलांक-3 आज उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।
  • मूलांक-4 आज कुछ गैर जरूरी खर्चे बने रहेंगे, धन लाभ संबंधी स्थितियां भी बनेंगी।
  • मूलांक-5 आज दूसरों से मदद की उम्मीद न करके खुद पर ही विश्वास करेंगे।
  • मूलांक-6 आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को ऊर्जावान और सेहतमंद महसूस करेंगे।
  • मूलांक-7 आज आपसी गलतफहमियां दूर होंगी। पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा।
  • मूलांक-8 हर किसी को अपनी समस्या न बताएं। मनोबल बनाए रखने से सब ठीक होगा।
  • मूलांक-9 आज जीवनसाथी की सलाह आपका आत्मबल बढ़ाएगी, आपसी संबंध भी मधुर रहेंगे।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Raksha Bandhan 2024: इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा के साथ पंचक का भी साया, जान लीजिए राखी बांधने का सही मुहूर्त

इन राशि के जातकों पर भगवान शिव की रहती है विशेष कृपा, धन-धान्य और सुख में नहीं आती कोई कमी, जानें भगवान शिव की प्रिय राशि कौन सी है?