A
Hindi News धर्म Numerology 4 June 2024: आज ऑफिस में सीनियर करेंगे इस मूलांक वालों की तारीफ, इन लोगों को मिल सकता है उपहार, पढ़ें अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

Numerology 4 June 2024: आज ऑफिस में सीनियर करेंगे इस मूलांक वालों की तारीफ, इन लोगों को मिल सकता है उपहार, पढ़ें अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

Numerology 4 June 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (4 जून 2024 ) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology 4 June- India TV Hindi Image Source : FILE Numerology 4 June

Numerology 4 June 2024: आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और मंगलवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज रात 10 बजकर 2 मिनट तक रहेगी। आज रात 10 बजकर 37 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

मूलांक-1 आज ऑफिस में काम समय से पूरा कर देने पर बॉस आपसे खुश रहेंगे।
मूलांक-2 आज आप दादी-दादा के साथ समय बितायेंगे, आपको अच्छा लगेगा।
मूलांक-3 विवाहितों के लिये आज का दिन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ बाहर डिनर का प्लान बना सकते हैं।
मूलांक-4 परिवार में आज कुछ रोचक बातें हो सकती है, जिससे आपका मन काफी प्रसन्न होगा।
मूलांक-5 अगर कोर्ट-कचहरी में आपका कोई मुकदमा चल रहा है, तो आज उसमें आपको जीत हासिल होगी। 
मूलांक-6 आज आपको मनपसंद गिफ्ट मिलेगा, जिससे आपका पूरा दिन खुशियों से भर जायेगा।
मूलांक-7 आपने जिस काम की शुरुआत काफी समय पहले की थी, आज उस काम में आपको फायदा होगा।
मूलांक-8 आज आपको अचानक कोई फैसला लेना पड़ सकता है, यह फैसला आपके जीवन में बदलाव लाने का काम करेगा।
मूलांक-9 आज आप खुद की कमाई का कोई सामान खरीदेंगे, यह क्षण आपके लिए किसी सपने से कम नही होगा।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीकायदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

जगन्नाथ मंदिर के खजाने की गुम हुई चाबी का रहस्य क्या है? आखिरी बार 1985 में खुला था दरवाजा

देवी देवताओं को भोग लगाने के बाद क्या घंटी बजानी चाहिए? जानें क्या कहते हैं धर्म शास्त्र