Numerology 31 January 2024: आज 31 जनवरी 2024 दिन बुधवार है। आज माघ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि पंचमी है। पंचमी तिथि आज दोपहर पहले 11 बजकर 37 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक- 1 आज आप अपने दोस्तों से फोन पर बातचीत करेंगे, किसी टॉपिक पर विचार विमर्श करेंगे।
मूलांक- 2 आपको किसी काम में मनचाही सफलता मिलेगी, आपकी खुशी देखने लायक होगी।
मूलांक- 3 आज आपको बाहर के खाने से परहेज करना बेहतर रहेगा, आपका स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा।
मूलांक- 4 आज समाज में आपके कार्यों की वजह से सम्मान बढ़ जाएगा, आप गर्व महसूस करेंगे।
मूलांक- 5 आज शाम को आप दोस्तों के साथ खेलने का प्रोग्राम बनाएंगे, आपका समय आनंदपूर्वक बीतेगा।
मूलांक- 6 आज का दिन किसी से चल रही नाराजगी को दूर करने के लिए बढ़िया है, आप कोशिश कर सकते हैं।
मूलांक- 7 जीवनसाथी के साथ आज कुछ अच्छे पलों को याद करेंगे, पहले किया हुआ कोई वादा पूरा करेंगे।
मूलांक- 8 आज आप किसी की बर्थडे पार्टी को अटेंड कर सकते हैं, जहां आप खूब इंजॉय करेंगे।
मूलांक- 9 आज आपके लिए जश्न का दिन है। आपके सपनो को आज नयी पहचान मिलने वाली हैं।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
February Shubh Muhurat 2024: फरवरी में इतने दिन बजेगी शहनाई, यहां जानें शादी-गृह प्रवेश और नामकरण के लिए मिलेंगे कितने शुभ मुहूर्त
Magh Month 2024: माघ माह में क्या खरीदें और क्या नहीं? इन जरूरी बातों को न करें नजरअंदाज, नहीं तो लगेगा ये दोष