A
Hindi News धर्म Numerology 30 September 2024: मूलांक 4 वालों को आज रुका हुआ धन वापस आ सकता है, पढ़ें सोमवार का अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

Numerology 30 September 2024: मूलांक 4 वालों को आज रुका हुआ धन वापस आ सकता है, पढ़ें सोमवार का अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

Numerology 30 September 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (30 सितंबर 2024 ) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Numerology

Numerology 30 September 2024: आज अश्विन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और सोमवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज शाम 7 बजकर 7 मिनट तक रहेगी। आज त्रयोदशी तिथि वालों का श्राद्ध किया जाएगा। आज देर रात 1 बजकर 18 मिनट तक शुभ योग रहेगा। साथ ही आज पूरा दिन पूरी रात पार कर कल सुबह 9 बजकर 16 मिनट तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक-1 परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं, जिससे आपके सभी काम पूरे होगे।
  • मूलांक-2 आज व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिल सकता है।
  • मूलांक-3 आज किसी रिश्तेदार के आने से घर में खुशी का माहौल रहेगा।
  • मूलांक-4 आज आपका रुका हुआ धन वापस आ सकता है।
  • मूलांक-5 रोजगार में बढ़ोतरी के लिए आज आप कुछ योजनाएं बना सकते हैं।
  • मूलांक-6 आज शोध से जुड़े छात्रों को यूनिवर्सिटी की ओर से अच्छी खबर मिल सकती है।
  • मूलांक-7 आज बिजनेस में कोई नई डील हाथ लग सकती है, जिससे आपको लाभ मिलेगा।
  • मूलांक-8 आज सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में आपकी सराहना होगी, इससे आपका उत्साह बढ़ेगा।
  • मूलांक-9 बच्चों के लिए आज का दिन अच्छा है, माता-पिता के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Navratri 2024: नवरात्रि में मां दुर्गा मुर्गे पर सवार होकर होंगी विदा, जानें माता की यह सवारी किस बात का है संकेत

Shardiya Navratri 2024: 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं नवरात्र, जानें नवरात्रि के किस दिन होगी कौनसी देवी की पूजा