Numerology 3 July 2024: आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वादशी और बुधवार का दिन है। द्वादशी तिथि आज सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर समाप्त हो चुकी है, फ़िलहाल त्रयोदशी तिथि चल रही है। आज पूरे दिन, पूरी रात सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आज आपको दूसरों के सामने खुलकर अपनी बात रखने का मौका मिलेगा, इससे कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।
मूलांक-2 आज आपका दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा, जीवनसाथी के साथ लंच के लिए किसी रेस्टोरेंट जा सकते हैं
मूलांक-3 आपने जिस काम की शुरुआत काफी समय पहले की थी, आज उस काम में आपको काफी फायदा होने के योग बन रहे हैं।
मूलांक-4 आपका हौसला आज बुलंद रहने से आप कुछ ऐसा काम करेंगे जो अन्य लोगों के लिए नामुमकिन सा है।
मूलांक-5 किसी बात को लेकर आप थोड़े उलझन में रहेंगे, लेकिन समय बीतने के साथ सब अच्छा हो जायेगा।
मूलांक-6 आज बेटे की मेहनत रंग लाएगी, बेटे के करियर को लेकर टेंशन ख़त्म होंगी।
मूलांक-7 आज का दिन किसी से चल रही अनबन को दूर करने के लिए बढ़िया है, आप कोशिश कर सकते हैं।
मूलांक-8 आज आप किसी उच्चाधिकारी से मिलकर अपनी कार्य योजना पर विचार करेंगे जिससे आपको लाभ मिलेगा।
मूलांक-9 आपका स्वभाव ईमानदार व निश्छल होने के कारण लोग आपसे प्रभावित होंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
सपने में साधु दिखें तो इसका क्या मतलब होता है? जानिए, जीवन के लिए क्या संकेत मिलता है
सपने में भगवान कृष्ण को देखना किस बात का संकेत होता है? जान लें अलग-अलग स्थितियों में कान्हा को देखने का अर्थ