Numerology 29 April 2024: आज वैशाख कृष्ण पक्ष की उदया तिथि पंचमी और सोमवार का दिन है। पंचमी तिथि आज सुबह 7 बजकर 58 मिनट तक रहेगी, उसके बाद षष्ठी तिथि लग जाएगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आज परीक्षा का परिणाम अच्छा आयेगा, अपनी मेहनत को दोगुनी करेंगे।
मूलांक-2 रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को, आज नौकरी के अच्छे ऑफर मिलेंगे।
मूलांक-3 नौकरी कर रहे लोगों को आज ऑफिस के किसी काम से भाग-दौड़ करनी पड़ेगी।
मूलांक-4 भाई की मदद से आज आपके कुछ खास काम पूरे होंगे, पारिवारिक माहौल अच्छा बना रहेगा।
मूलांक-5 आज आपको समस्याओं का समाधान मिलेगा, जिससे आपको राहत महसूस होगी।
मूलांक-6 आज परिवार के साथ किसी मनोरंजक दृश्य का आप भरपूर आनंद लेंगे।
मूलांक-7 आपके लिए आज का दिन ठीक रहेगा, दूसरों की परेशानियों को समझने की कोशिश करेंगे।
मूलांक-8 आज आपकी मेहनत से अधिक आय होगी, जिससे मनचाही चीज खरीदेंगे।
मूलांक-9 आज आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। जरूरी काम पूरा करने में लोगों की मदद मिलेगी।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते है
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
मां गंगा के अवतरण से लेकर महाभारत की लड़ाई तक, अक्षय तृतीया के दिन हुई थी ये 7 बड़ी घटनाएं
ये 4 राशियां घर से दूर जाकर होती हैं सफल, समाज में बनाती हैं अपना अलग मुकाम