Numerology 28 October 2024: इस मूलांक वाले को आज नौकरी पाने के अच्छे मौके मिल सकते हैं, पढ़ें आज का अंक ज्योतिष
Numerology 28 October 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (28 अक्टूबर) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।
Numerology 28 October 2024: आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की उदया तिथि एकादशी और सोमवार का दिन है। एकादशी तिथि आज सुबह 7 बजकर 51 मिनट तक रहेगी, उसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी। आज रमा एकादशी का व्रत किया जाएगा। आज पूरा दिन, पूरी रात इंद्र योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर बाद 3 बजकर 24 मिनट तक पूर्वाफल्गुनी नक्षत्र रहेगा।अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज आप मनपसंद खरीददारी करेंगे, आपकी ख़ुशी देखने लायक होगी।
- मूलांक-2 फंसा हुआ पैसा आपको वापस मिलेगा। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
- मूलांक-3 आज मीठी भाषा का प्रयोग करें। जिससे विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे।
- मूलांक-4 किसी बचपन के मित्र से मुलाकात होगी, उससे मिलकर आपको बहुत अच्छा लगेगा।
- मूलांक-5 आज का दिन आपके लिये शानदार रहेगा। किसी नई योजना को बनाने में सफल होंगे।
- मूलांक-6 आज आपके परिवार में सौहार्द बना रहेगा इसलिए आपकी खुशियां बढ़ी रहेगी।
- मूलांक-7 आज आपके व्यापार में सब अच्छा रहेगा, आप देखरेख की पूरी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे।
- मूलांक-8 आज आपको अचानक यात्रा करनी पड़ सकती हैं, यह यात्रा आपके लिए शुभ फलदायी होगी।
- मूलांक-9 जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें आज नौकरी पाने के अच्छे मौके मिल सकते हैं।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Rama Ekadashi 2024: आज रखा जाएगा रमा एकादशी का व्रत, भगवान विष्णु को जरूर लगाएं इन चीजों का भोग