A
Hindi News धर्म Numerology 28 May 2024: 1 से 9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़ें 28 मई का अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

Numerology 28 May 2024: 1 से 9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़ें 28 मई का अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

Numerology 28 May 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (28 मई 2024 ) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology 28 May 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Numerology 28 May 2024

Numerology 28 May 2024: आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि पंचमी और मंगलवार का दिन है। पंचमी तिथि आज दोपहर 3 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन पार कर देर रात 2 बजकर 6 मिनट तक ब्रह्म योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक-1 किसी अनजान व्यक्ति की आपके जीवन में एंट्री होगी, इससे आपके जीवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं।
  • मूलांक-2 आज आपको व्यावसायिक संपर्कों को और मजबूत करने का प्रयास करने की जरूरत है।
  • मूलांक-3 आज साझेदारी में बिजनेस शुरू करने से पहले बड़ों की राय जरूर लें।
  • मूलांक-4 आज आप पिता की कोई इच्छा पूरी करेंगे, आपको अच्छा महसूस होगा।
  • मूलांक-5 आज आप घर की जरुरत का सामान खरीदने मार्केट जाएंगे, बच्चों के लिए खिलौने लेंगे।
  • मूलांक-6 आज आपका मन भक्ति भावना से भरा रहेगा। आज आप किसी मंदिर भी जा सकते हैं।
  • मूलांक-7 आज आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा, आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी।
  • मूलांक-8 आज आप किसी व्यक्ति की मदद करेंगे भले ही आप उसे नहीं जानते हों।
  • मूलांक-9  आपका मित्र आपसे पर्सनल बातें शेयर कर सकता है, आप उनको सही सलाह देंगे।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Bada Mangal 2024: 28 मई को मनाया जाएगा ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल, इस विधि के साथ करें हनुमान जी की पूजा, दूर होंगे सभी संकट

शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग के बीच क्या होता है अतंर? जानें 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान