Numerology 28 July 2024: आज श्रावण कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रविवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज शाम 7 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। आज शाम 7 बजकर 28 मिनट से शुरू होकर कल सुबह 5 बजकर 26 मिनट तक यायीजयद योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज आप काम को पूरा करने के लिए किसी दोस्त की मदद लेंगे इससे आपका काम आसान हो जायेगा।
- मूलांक-2 आज की शाम आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है, यह सूचना आपके बेटे से रिलेटेड भी हो सकती है।
- मूलांक-3 आपके लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है, आप किसी व्यक्ति से मन की बात बोल सकते हैं।
- मूलांक-4 आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होगी जिसकी बातों से आपके ऊपर इफ़ेक्ट पड़ेगा।
- मूलांक-5 आप किसी काम को पूरा करने में पूरी महेनत लगायेंगे, काम तय समय तक पूरा हो जायेगा।
- मूलांक-6 आज आप बच्चों के लिए खरीददारी करेंगे, बच्चे उत्साहित होंगे।
- मूलांक-7 आज आप किसी धार्मिक स्थल पर अपना समय बिताएंगे, मन में ख़ुशी रहेगी।
- मूलांक-8 आज जीवनसाथी आपको मनपसंद चीज गिफ्ट कर सकते है, आपको ख़ुशी होगी।
- मूलांक-9 आप किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप पिता जी से सलाह लेंगे आपको जरूर लाभ मिलेगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
असली रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें? इन तरीकों से जानिए कि आपका रुद्राक्ष असली है या नकली
Sawan 2024: हर प्रकार के भय से मिलेगी मुक्ति और बढ़ेगा आत्मविश्वास, बस सावन के बाकी बचे दिनों में करें शिव जी के इन शक्तिशाली मंत्रों का जप