Numerology 27 July 2024: आज श्रावण कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और शनिवार का दिन है। सप्तमी तिथि आज रात 9 बजकर 20 मिनट तक रहेगी। आज रात 10 बजकर 44 मिनट तक धृति योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज का दिन अच्छे परिणाम लेकर आया है, आज बड़ी से बड़ी समस्या का हल आसानी से निकाल लेगें।
- मूलांक-2 पैसों के मामलें में आप सावधानी बरते, किसी को उधार देने से पहले उसके बारे में जान लें।
- मूलांक-3 करियर में कुछ बदलाव होने वाला है, जल्द ही आपको तरक्की की कोई नई किरण नजर आयेगी।
- मूलांक-4 कोर्ट कचहरी में मुकदमा चल रहा है, तो आज आपको उस में जीत हासिल जरूर होगी।
- मूलांक-5 अपने गुस्से पर काबू रखे और परिवार में सभी लोगो से प्यार से बात-चीत करें।
- मूलांक-6 आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आप पूरा दिन खुश रहेंगे।
- मूलांक-7 आज का दिन आपके लिये अच्छा रहेगा, ऑफिस में अपनी जिम्मेदारियों को समय रहते पूर्ण कर लेंगे।
- मूलांक-8 आज आपको मित्रों का सहयोग मिलेगा, किसी मित्र की सहायता से नयी जॉब भी मिल सकती है।
- मूलांक-9 जो व्यक्ति कपड़ो का व्यापार कर रहे है, उनको आज बड़ा फायदा होने वाला है।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Sawan 2024: हर प्रकार के भय से मिलेगी मुक्ति और बढ़ेगा आत्मविश्वास, बस सावन के बाकी बचे दिनों में करें शिव जी के इन शक्तिशाली मंत्रों का जप
August 2024 Vrat Tyohar List: अगस्त 2024 में नाग पंचमी, रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी तक, जान लें सभी प्रमुख व्रत-त्योहारों की तिथि और महत्व