Numerology 27 February 2024: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और मंगवार का दिन है। तृतीया तिथि आज देर रात 1 बजकर 54 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक- 1 आज घर में मेहमान के आने की खुशी से घर की सजावट करने में उत्साहित रहेंगे।
- मूलांक- 2 काफी समय से किसी काम को करने की कोशिश आज सफल होगी।
- मूलांक- 3 आज सोशल मीडिया पर पुराने दोस्त से आपकी बात होने से आपको खुशी मिलेगी।
- मूलांक- 4 लवमेट आज लंच पर जाएंगे, जिससे उनके बीच की दूरियां खत्म होंगी।
- मूलांक- 5 प्रवेश परिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की मेहनत अच्छे रंग लाएगी।
- मूलांक- 6 आज पूरा दिन आप नए कार्य और व्यवसाय को करने के लिए उत्सुक रहेंगे।
- मूलांक- 7 कॉस्मेटिक के कारोबारियों को आज किसी प्रोडक्ट की सेल से अच्छा मुनाफा होगा।
- मूलांक- 8 ट्रान्सफर के लिए प्रयासरत लोगों का ट्रान्सफर मनपसंद जगह पर होगा।
- मूलांक- 9 राजनीति से जुड़े लोगों का आज समाज में पद बढ़ेगा, लोग आपके काम की तारीफ करेंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Weekly Business Horoscope 26 February to 3 March 2024: इन लोगों के व्यापार में आएगा तगड़ा उछाल, कमाई के हैं प्रबल योग, पढ़ें साप्ताहिक बिजनेस राशिफल
Weekly Finance Horoscope 26th February to 3rd March 2024: इस हफ्ते किन जातकों की आर्थिक स्थिति में आएगी मजबूती? जानें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल