Numerology 27 April 2024: आज वैशाख कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और शनिवार का दिन है। तृतीया तिथि आज सुबह 8 बजकर 18 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आपका स्वभाव निश्छल होने के कारण लोग आपकी तारीफ करेंगे।
मूलांक-2 आज आपके साथ कुछ नए लोग जुड़ेंगे जो आपके व्यापार में आपकी मददकरेंगे।
मूलांक-3 व्यावसायिक दृष्टि से आज का दिन फायदेमंद रहेगा, आपको अच्छा खासा प्रॉफिट हो सकता है।
मूलांक-4 आज किसी अनजान व्यक्ति की मदद करेंगे, जिससे आपको शुभकामनाएं मिलेंगी।
मूलांक-5 परिवार में कोई मांगलिक आयोजन होगा, परिवार के साथ आप शॉपिंगकरने जायेंगे।
मूलांक-6 आज आपका मन भक्ति भावना से भरा रहेगा, आप पास के किसी मंदिर जा सकते है।
मूलांक-7 आज आप किसी व्यक्ति की मदद करेंगे भले ही आप उसे नहीं जानते हों।
मूलांक-8 जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें आज किसी कम्पनी से नौकरी का ऑफर मिल सकता है।
मूलांक-9 आज ऑफिस में बॉस आपकी तारीफ़ करेंगे, आपको खुद पर गर्व होगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते है
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
घड़ी से जुड़ी इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना बिगड़ सकता है आपके घर का समय
इन 4 राशियों को 30 के बाद मिलती है जबरदस्त सफलता, किस्मत भी देती है साथ, समाज में मिलता है सम्मान