Numerology 25 December 2024: आज पौष कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और बुधवार का दिन है। दशमी तिथि आज रात 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर बाद 3 बजकर 22 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज मदनमोहन मालवीय जी की जयंती है साथ ही आज क्रिसमस-डे मनाया जायेगा। अंकज्योतिष ज्योतिष जिसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक 1- आज आप अपने दोस्तों से फ़ोन पर बातचीत करेंगे, जिससे आपकी दोस्ती और मजबूत होगी।
- मूलांक 2- किसी काम में मनचाही सफलता मिलेगी, जिससे आपकी ख़ुशी देखने लायक होगी।
- मूलांक 3- आज आपको बाहर के खाने से परहेज करना बेहतर रहेगा, जिससे आपका स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा।
- मूलांक 4- आज समाज में आपके कार्यों की वजह से सम्मान बढ़ जायेगा, आप गर्व महसूस करेंगे।
- मूलांक 5- आज शाम को आप दोस्तों के साथ खेलने का प्रोग्राम बनायेंगे, आपका समय आनंदपूर्वक बीतेगा।
- मूलांक 6- आज का दिन किसी से चल रही अनबन को दूर करने के लिए बढ़िया है, आप कोशिश कर सकते हैं।
- मूलांक 7- जीवनसाथी के साथ आज पुरानी बाते करेंगे और कुछ अच्छे पलों को याद करेंगे।
- मूलांक 8- आज आप किसी की बर्थडे पार्टी अटेंड कर सकते हैं, जहाँ आप खूब इंजॉय करेंगे।
- मूलांक 9- आज आपके लिए जश्न का दिन है, क्योंकि आपके सपनों को आज नयी पहचान मिलने वाली हैं।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
क्या स्त्रियां शंख बजा सकती हैं? क्या कहते हैं धर्म शास्त्र, जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से
Mahakumbh: महाकुंभ में जा रहे हैं संगम नगरी तो इस मंदिर में जरूर टेकें मत्था, वरना अधूरी रह जाएगी यात्रा!