Numerology 24 March 2024: आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि चतुर्दशी और रविवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 55 मिनट तक रहेगी, उसके बाद पूर्णिमा तिथि लग जाएगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक- 1 आज नया कोर्स ज्वाइन करने से पहले उस कोर्स की जानकारी अपने दोस्तों से कर सकते हैं।
- मूलांक- 2 बच्चे आज आपसे पार्क जाने की जिद करेंगे वहां खेल-कूद में उनका मन बहलेगा।
- मूलांक- 3 राजनीति से जुड़े लोगों की किसी अध्यक्ष से मुलाकात होगी, बातचीत करने से आपको काफी जानकारी मिलेगी।
- मूलांक- 4 छात्रों को नए प्रैक्टिकल में शिक्षकों का पूरा सहयोग मिलेगा, छात्र प्रोजेक्ट पूरा करने में सफल होंगे।
- मूलांक- 5 अगर आप ग्राफिक डिजाइनर हैं, तो आज किसी अच्छी कंपनी से जॉब के लिए ऑफर आएगा।
- मूलांक- 6 लवमेट आपसी नाराजगी को दूर करके रिश्ते की नई शुरुआत करेंगे।
- मूलांक- 7 आज कोई कॉमिक बुक पढ़ने में आप रूचि लेंगे पूरा दिन आपका मनोरंजक रहेगा।
- मूलांक- 8 दांपत्य जीवन में सौहार्द बढ़ता रहेगा, एक दूसरे के बीच की गलत फहमियां खत्म होंगी।
- मूलांक- 9 संतान की जीत से आपको खुशी मिलेगी, घर का माहौल अच्छा रहेगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Weekly Career Horoscope 25 to 31 March 2024: कार्यक्षेत्र में किन लोगों को हासिल होगा बड़ा मुकाम? किसके चूमेगी सफलता कदम? पढ़ें इस हफ्ते का करियर राशिफल
Weekly Business Horoscope 25 to 31 March 2024: इस हफ्ते व्यापार में किन लोगों का गुड लक देगा साथ? जानिए अपना वीकली बिजनेस राशिफल