A
Hindi News धर्म Numerology 24 August 2024: इस मूलांक के कारोबारियों के लिए बेहद लाभदायक रहेगा दिन, आज सुलझ सकती हैं कई उलझनें, पढ़ें आज का अंक ज्योतिष

Numerology 24 August 2024: इस मूलांक के कारोबारियों के लिए बेहद लाभदायक रहेगा दिन, आज सुलझ सकती हैं कई उलझनें, पढ़ें आज का अंक ज्योतिष

Numerology 24 August 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (24 अगस्त 2024 ) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology - India TV Hindi Image Source : FILE Numerology

Numerology 24 August 2024: आज भाद्र पद कृष्ण पक्ष की उदया तिथि पंचमी और शनिवार का दिन है। पंचमी तिथि आज सुबह 7 बजकर 52 मिनट तक रहेगी, उसके बाद षष्ठी तिथि लग जाएगी। आज देर रात 3 बजकर 7 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक-1 स्टूडेंट्स के लिये आज का दिन अच्छा रहेगा, टेस्ट में अच्छे नम्बर आयेंगे।
  • मूलांक-2 अगर आप कुछ अच्छा करने की सोच रहे हैं, तो आज कर सकते हैं।
  • मूलांक-3 आज आप धार्मिक कार्यों में मदद करेंगे, आपके परिवार में खुशियां आयेंगी।
  • मूलांक-4 आज आप के सभी काम पूरे होंगे, जिससे आपकी सारी टेंशन दूर होगी।
  • मूलांक-5 आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा, आप किसी मित्र के घर पर घूमने जा सकते हैं।
  • मूलांक-6 आज आपका दिन बेहतर रहेगा, व्यावसायिक दृष्टि से आपको फायदा होगा।
  • मूलांक-7  आपकी तरक्की के लिये नये रास्ते खुलेंगे, जीवन में आपकी सफलता को कोई नहीं रोक पाएगा।
  • मूलांक-8 आपको बिजनेस से जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है, आपके कार्य मन मुताबिक पूरे होंगे।
  • मूलांक-9 दाम्पत्य जीवन में पहले से ज्यादा प्यार रहेगा, जीवनसाथी से कोई गिफ्ट भी मिल सकता है।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Aja Ekadashi 2024: 28 या 29 अगस्त कब रखा जाएगा अजा एकादशी व्रत? जानें सही तिथि, पूजा विधि और पारण का समय 

Krishna Janmashtami 2024: कृष्ण जी के जन्म समय की ही तरह इस बार चंद्रमा होंगे वृषभ राशि में, इस ग्रह स्थिति से 4 राशियों को होगा बड़ा लाभ