Numerology 23 January 2024: आज पौष शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि और मंगलवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज रात 8 बजकर 40 मिनट तक रहेगी।अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आपके किसी काम में कोई समस्या आ रही है तो वह आज दूर होगी।
- मूलांक-2 किसी करीबी मित्र से मन की कोई बात शेयर करना चाहते हैं। तो आज आप कर सकते हैं।
- मूलांक-3 पुराने दोस्तों से मिलकर आपको खुशी मिलेगी, साथ ही आपकी दोस्ती और मजबूत होगी।
- मूलांक-4 सही योजना के तहत करियर में बदलाव लाएंगे, जिससे आपको आगे बढ़ने के नएमौके मिलेंगे।
- मूलांक-5 आज आपको किसी से भी बहस करने से बचना चाहिए, जितना हो सके मधुर भाषा का प्रयोग करें।
- मूलांक-6 आज कुछ ऐसे काम पूरे होंगे, जिनके पूरे होने की उम्मीद बहुत कम थी।
- मूलांक-7 अगर कोई पुरानी बात आपके दिमाग में चल रही है तो आज उससे छुटकारा मिलेगा।
- मूलांक-8 आलस्य के कारण कोई जरूरी काम अधूरा रह सकता है। इस लिये आप आलस्य से दूर ही रहें।
- मूलांक-9 शैक्षणिक कार्यो में आपका मन लगेगा साथ ही आगे बढ़ने के कई नये मौके मिलेंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Bhaum Pradosh 2024: 23 जनवरी को रखा जाएगा भौम प्रदोष का व्रत, इस मुहूर्त में करें पूजा, भगवान शिव की बरसेगी कृपा
भगवान राम के जन्म के लिए अयोध्या में नहीं, बल्कि यहां कराया था राजा दशरथ ने पुत्र कामेष्टि यज्ञ