Numerology 23 April 2024: आज चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है और सोमवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि आज देर रात 3 बजकर 26 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आज आप शारीरिक रूप से अपने आपको फिट महसूस करेंगे, बढ़ी हुयी ऊर्जा केसाथ अपने कार्यों को पूरा भी करेंगे।
मूलांक-2 आज आप सामाजिक काम में हांथ बटायेंगे, लोगो के बीच आपकी तारीफ होगी।
मूलांक-3 आप दोस्तों के साथ किसी पार्टी का प्लान बनाएंगे, शाम को किसी अच्छे रेस्टोरेंट में खाने के लिये जायेंगे।
मूलांक-4 आज आप मन की बात मन में ही रखें, सभी से तालमेल बनाकर रहें।
मूलांक-5 आज आपको मन-मुताबिक जॉब का ऑफर मिल सकता है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।
मूलांक-6 आज बिजनेस में बदलाव करने से आर्थिक लाभ मिलना तय है, किसी नये कारोबार की भी शुरुआत कर सकते हैं।
मूलांक-7 आज आप अपना व्यवहार लचीला रखें, लचीले व्यवहार से सहकर्मी आपकी मदद करेंगे।
मूलांक-8 आज किसी जरुरी काम में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा, पारीवारिक रिश्ते मजबूत होंगे।
मूलांक-9 आज किसी काम के पूरा न होने से ऑफिस में देर तक रुकना पड सकता है, घर देर से पहुंचेंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते है
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
कुंडली का ये भाव होता है पैसे का, ऐसे पता करें कितना धन कमाएंगे, कितना करेंगे संचित
23 अप्रैल को मंगल का मीन में गोचर, इन 5 राशियों के अच्छे दिन होंगे शुरू, मिलेगा धन लाभ