Numerology 22 January 2024: आज 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार है। पौष शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 अगर आप ट्रांसपोर्ट का कारोबार कर रहे है तो आज आपको अच्छा मुनाफा होगा।
मूलांक-2 ऑफिस के आज किसी महत्वपूर्ण टारगेट को पूरा कर लेंगे, कलीग्स आपके काम से प्रभावित होंगे, आपकी अहमियत बढ़ जाएगी।
मूलांक-3 आज अपने स्वाभाव को बैलेंस करके रखें, इससे कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी।
मूलांक-4 आज आपको अपने पिता की सेहत पर थोडा ध्यान देने की अवश्यकता है।
मूलांक-5 विद्यार्थियों को आज किसी परीक्षा के अच्छे परिणाम हासिल होंगे।
मूलांक-6 आज आपको वाहन खरीदने संबंधी विचार घरवालों के साथ साझा करेंगे।
मूलांक-7 छात्र कार्य क्षेत्र मे अपना निरंतर प्रयास जारी रखे जल्द ही कोई नयी और अच्छी खुशखबरी मिलने वाली है।
मूलांक-8 लोहे का कारोबार कर रहे लोगों का दिन आज व्यस्तता से भरा रहेगा, ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपसे जुड़ेंगे।
मूलांक-9 कुछ धार्मिक लोगों के साथ आपका संपर्क बनने से आपका मन ईश्वर की उपासना में लगेगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
22 January 2024 Ka Panchang: जानिए सोमवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
Weekly Health Horoscope 22nd to 28th January 2024: इस हफ्ते मेष से लेकर मीन राशि वालों का कैसा रहेगा स्वास्थ्य? पढ़ें अपना साप्ताहिक हेल्थ राशिफल