Numerology 21 January 2024: आज 21 जनवरी 2024 दिन रविवार है। आज पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। एकादशी तिथि आज शाम 7 बजकर 27 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 किसी बड़े बिज़नेस ग्रुप के साथ मीटिंग होगी, मीटिंग सक्सेस-फुल रहेगी।
मूलांक-2 किसी जरूरतमंद की हेल्प कर के आपको बेहद खुशी होगी।
मूलांक-3 फ़र्नीचर का व्यापार कर रहे लोगों को बड़ा मुनाफा होगा।
मूलांक-4 आपकी कड़ी मेहनत से आपका रुका हुआ विशेष काम पूरा होगा।
मूलांक-5 घर परिवार के चल रही किसी समस्या का समाधान मिलेगा, आप रिलेक्स महसूस करेंगे।
मूलांक-6 परिवार मे नए मेहमान के आने की खुशखबरी से खुशियों का माहौल रहेगा ।
मूलांक-7 किसी भी काम मे आलस नहीं करना है, वरना आपका बना हुआ काम बिगड़ सकता है।
मूलांक-8 छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है, सफल होने का योग बन रहा है ।
मूलांक-9 आज आप जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद करेंगे, लोग आपकी तारीफ करेंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Weekly Business Horoscope 22 to 28 January 2024: इस हफ्ते बन रहे हैं कई शुभ योग, व्यापार में होगी दिन-रात तरक्की, पढ़िए साप्ताहिक बिजनेस राशिफल
Putrada Ekadashi 2024 Astro Tips: एकादशी के दिन बस कर लीजिए ये उपाय, आपके सुख-सौभाग्य में होगी वृद्धि, मिलेगा हर समस्या का समाधान