A
Hindi News धर्म Numerology 21 December 2024: जल्दबाजी में काम करके आज फंस सकते हैं इस मूलांक वाले, फूंक-फूंककर रखें हर कदम, पढ़ें अंक ज्योतिष

Numerology 21 December 2024: जल्दबाजी में काम करके आज फंस सकते हैं इस मूलांक वाले, फूंक-फूंककर रखें हर कदम, पढ़ें अंक ज्योतिष

Numerology 21 December 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (21 दिसंबर 2024) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology - India TV Hindi Image Source : FILE अंक ज्योतिष

Numerology 21 December 2024: आज पौष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि षष्ठी और शनिवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज दोपहर 12 बजकर 22 मिनट तक रहेगी। आज शाम 6 बजकर 23 मिनट तक प्रीति योग रहेगा। साथ ही आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 6 बजकर 14 मिनट तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से देर रात 2 बजकर 10 मिनट तक पृथ्वी लोक की भद्रा रहेगी। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक 1- आज आपको अपनी मेहतन का अच्छा फल मिलेगा, अचानक आपको किसी काम में मुनाफा होगा।
  • मूलांक 2- किसी भी काम में आप जल्दबाजी से फैसला न लें, नही तो वह काम दोबारा करना पड़ सकता है।
  • मूलांक 3- अगर आप किसी धार्मिक स्थल पर जा रहे है, तो आप पूरी श्रद्धा के साथ जायेंगे।
  • मूलांक 4- अगर आप कला के क्षेत्र से जुड़े है तो आज तरक्की के कई नये रास्ते नजर आएंगे।
  • मूलांक 5- आज आप अपने कार्यों को समय से पूरा करने में सफल होंगे, बच्चों के साथ कुछ समय बिताएंगे।
  • मूलांक 6- आज धार्मिक अनुष्ठान कराने का मन बनायेंगे, लोगों का आना-जाना लगा रहेगा।
  • मूलांक 7- आज कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा  आपका खुशनुमा व्यवहार घर में खुशी का माहौल बनायेगा।
  • मूलांक 8- आज आपको सरप्राईज मिलेगा, ये सरप्राईज आपके लिये बहुत शानदार होगा।
  • मूलांक 9- आपके लिये आज का दिन फायदेमंद रहेगा, आपके उलझे हुये सभी कार्य पूरे होगे।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें- 

Mahakumbh: अगर जाने वाले हैं महाकुंभ तो वहां से घर जरूर लाएं ये चीजें, धन-धान्य में होती रहेगी वृद्धि

Budh Gochar: 2025 के पहले हफ्ते में बुध बदलेंगे चाल, नए साल की शुरुआत में ये राशियां होंगी मालामाल