Numerology 21 August 2024: आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की द्वितिया तिथि और बुधवार का दिन है। द्वितिया तिथि आज शाम 5 बजकर 7 मिनट तक रहेगा। आज शाम 5 बजकर 1 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 जो लोग आपको अभी तक ताना दे रहे थे आज उनको कुछ कर दिखाने का दिन है।
- मूलांक-2 आज घर में कोई विशेष जिम्मेदारी आपके ऊपर आ सकती है जिसे आप पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेंगे।।
- मूलांक-3 आज कोई महत्वपूर्ण काम अपनों की मदद से पूरा होगा साथ ही कुछ नया सीखने को मिल सकता है।
- मूलांक-4 आज आपकी उपलब्धियों की वजह से परिवार के लोग खुशी महसूस करेंगे।
- मूलांक-5 आज दूसरों के मामलों में दखलअंदाजी ना करें, जीवनसाथी के साथ कुछ समय बिताएंगे।
- मूलांक-6 मन मुताबिक वातावरण में रहने से आपको नई ऊर्जा और स्फूर्ति की अनुभूति होगी।
- मूलांक-7 आपकी काफी समय बाद दोस्तों से मुलाक़ात होगी पुरानी यादें ताज़ा होगी और साथ ही कुछ ख़ास टॉपिक पर बात भी हो सकती है।
- मूलांक-8 आज अपने महत्वपूर्ण योजनाओं पर ध्यान देंगे और उन पर तुरंत काम शुरू कर देंगे, गोल अचीव करने में निश्चित ही सफलता मिलेगी।
- मूलांक-9 आज थकान भरी दिनचर्या से राहत पाने के लिए कुछ समय अपनी हॉबी अथवा मन मुताबिक कामों में भी बिताएंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Kajri Teej 2024: 22 अगस्त को कजरी तीज पर इस विधि से करें पूजा, वैवाहिक और प्रेम जीवन में आ रही सभी परेशानियां होंगी दूर
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार ये 5 अवगुण होते हैं मान हानि का बड़ा कारण, ऐसे लोगों का कोई नहीं करता आदर