Numerology 20 October 2024: आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की उदया तिथि तृतीया और रविवार का दिन है। तृतीया तिथि आज सुबह 6 बजकर 47 मिनट तक रहेगी और उसके बाद चतुर्थी तिथि शुरू हो जाएगी। आज सुबह 8 बजकर 32 मिनट तक कृत्तिका नक्षत्र रहेगा, उसके बाद रोहिणी नक्षत्र लग जाएगा। आज करवा चौथ का व्रत किया जायेगा। इसके अलावा आज संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी भी है। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज आपकी किसी बड़ी तरक्की से परिवारजनों का मन खुश रहेगा।
- मूलांक-2 प्रॉपर्टी डीलर्स अपने कारोबार को और बढाने का विचार करेंगे।
- मूलांक-3 परिवार को जोड़कर चलने से आपकी भूमिका बड़ी हो जाएगी।
- मूलांक-4 कला जगत से जुड़े लोगों को उनके बेहतर कार्यों की वजह से सम्मानित किया जायेगा।
- मूलांक-5 आज आप जमींन या मकान जैसे स्थायी सम्पति में निवेश कर सकते हैं।
- मूलांक-6 आज आपके घर में किसी खास आयोजन के कारण खर्च बढ़ सकता है।
- मूलांक-7 सजावट के कारोबारियों को बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा।
- मूलांक-8 आज धार्मिक कामों में आपकी रूचि बढ़ेगी, परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- मूलांक-9 बड़ों की सलाह से आप कठिन कामों को सरलता से पूरा कर लेंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
इस शुभ मुहूर्त में करें करवा चौथ की पूजा, जान लें सही विधि और मंत्र
करवा चौथ पर 72 सालों के बाद शनि बनाएंगे ये शुभ योग, इन राशियों को प्रेम और वैवाहिक जीवन में मिलेंगे लाभ