A
Hindi News धर्म Numerology 20 December 2024: आज के दिन बिगड़ सकती है इस मूलांक वालों की तबीयत, उतार-चढ़ाव भरा रहेगा दिन, पढ़ें अंक ज्योतिष

Numerology 20 December 2024: आज के दिन बिगड़ सकती है इस मूलांक वालों की तबीयत, उतार-चढ़ाव भरा रहेगा दिन, पढ़ें अंक ज्योतिष

Numerology 20 December 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (20 दिसंबर 2024) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology - India TV Hindi Image Source : FILE अंक ज्योतिष 20 दिसंबर

Numerology 20 December 2024: आज पौष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि पंचमी और शुक्रवार का दिन है। पंचमी तिथि आज सुबह 10 बजकर 49 मिनट तक रहेगी, उसके बाद षष्ठी तिथि लग जाएगी। आज देर रात 3 बजकर 47 मिनट तक मघा नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक 1- आज कुछ ऐसे काम पूरे होगे, जिनके पूरे होने की उम्मीदे बहुत कम थी।
  • मूलांक 2- किसी करीबी मित्र से मन की बात कहना चाहते है, तो आज आप कह सकते है।
  • मूलांक 3- अगर पुरानी बात आपके दिमाग में चल रही है, तो आज उससे छुटकारा मिलेगा।
  • मूलांक 4- आलस्य के कारण जरूरी काम अधूरा रह सकता है, इस लिये आप आलस्य से दूर ही रहें।
  • मूलांक 5- आज ऐसे लोगों के साथ समय बितायेंगे जो आपकी बातों को समझेंगे।
  • मूलांक 6- छात्रों को पढ़ाई में थोड़ी ज्यादा मेहतन करनी पढेगी, जिससे आपको अच्छे परिणाम मिलेगे।
  • मूलांक 7- आज आपको अपनों का साथ मिलेगा, आप जो भी कार्य करना चाहते है उसमें आपको सफलता मिलेंगी।
  • मूलांक 8- आपके स्वास्थ्य में थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है, इस लिये आज बाहर के खान-पान से बचे।
  • मूलांक 9- किसी बचपन के मित्र से मुलाकात होगी, उनसे मिलकर आपको बहुत अच्छा लगेगा। 

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें- 

Maha Kumbh 2025: अगर जाने वाले हैं महाकुंभ तो वहां से घर जरूर लाएं ये चीजें, धन-धान्य में होती रहेगी वृद्धि

Vastu Tips 2025: नए साल में पाना चाहते हैं आर्थिक लाभ? जरूर आजमाएं वास्तु के ये आसान टिप्स