Numerology 20 December 2023: आज 20 दिसंबर 2023 दिन बुधवार है। आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की उदया तिथि अष्टमी है। अष्टमी तिथि आज दोपहर पहले 11 बजकर 15 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 हाउसिंग प्रोजक्ट पर काम करने वाले लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा।
मूलांक-2 आप नया वाहन लेने से पहले अपने परिवार वालों से विचार करेंगे।
मूलांक-3 किसी को उधार दिया हुआ पैसा आज आपको वापिस मिल जायेगा, जिससे आपका बैंक बैलेंस मजबूत बनेगा।
मूलांक-4 करियर में कुछ बदलाव हो सकते हैं यह बदलाव आपकी बेहतरी के लिए है।
मूलांक-5 बड़ी बेटी का सिलेक्शन किसी अच्छी जॉब में हो जाने पर घर में खुशियों का माहौल रहेगा।
मूलांक-6 बिजनेस में अच्छा लाभ कमाने के लिए आप नई-नई तकनीक अपनाएंगे।
मूलांक-7 कम्पटीशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को अपनी मेहनत जारी रखनी चाहिए।
मूलांक-8 जो लोग किसी प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर रहे है, वह अपने बच्चो के लिए आज का समय निकालेंगे, बच्चो में उत्साह दिखेगा।
मूलांक-9 आपकी हार न मानने वाली प्रवृत्ति ही आपको हर समस्या से आपको बचाएगी।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Weekly Education And Career Horoscope: इस हफ्ते इन राशि के छात्रों को मिलेगी सफलता, करियर में मिलेगा नया मुकाम
Mokshada Ekadashi 2023: कब है मोक्षदा एकादशी 22 या 23 दिसंबर? डेट को लेकर है कन्फ्यूजन, तो नोट करें सही दिन