A
Hindi News धर्म Numerology 19 July 2024: इन 2 मूलांक वालों को मेहनत का मिलेगा अच्छा परिणाम, कैसा रहेगा आपका दिन, पढ़ें अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

Numerology 19 July 2024: इन 2 मूलांक वालों को मेहनत का मिलेगा अच्छा परिणाम, कैसा रहेगा आपका दिन, पढ़ें अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

Numerology 19 July 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (19 जुलाई 2024 ) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology - India TV Hindi Image Source : FILE Numerology

Numerology 19 July 2024: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि और शुक्रवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज शाम 7 बजकर 42 मिनट तक रहेगी। आज देर रात 2 बजकर 41 मिनट इंद्र योग रहेगा।  अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक-1 नया व्यापार शुरू करना चाहते है तो परिवार का सहयोग मिलेगा।
  • मूलांक-2 आज पूरा दिन व्यस्तता से भरा रहेगा, आप किसी काम को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करेंगे।
  • मूलांक-3 आपके दैनिक कार्यो में बदलाव होगें, जिससे आपके कार्य समय रहते पूरे होंगे।
  • मूलांक-4  अपनी आदतों में सुधार लाने की कोशिश करें। जिससे सभी लोग आपसे खुश रहेंगे।
  • मूलांक-5 आज आप किसी धार्मिक स्थल पर अपना समय बिताएंगे, मन में ख़ुशी रहेगी।
  • मूलांक-6 आज आप वाहन खरीदने संबंधी विचार घरवालों के साथ साझा करेंगे।
  • मूलांक-7 आज थोड़ी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है, आपकी मेहनत जल्द ही रंग लायेगी।
  • मूलांक-8 ऑफिस में आज आपके ऊपर वर्कलोड बढ़ सकता है, जिससे आपको थकान महसूस होगी।
  • मूलांक-9 आज आप किसी से किया वादा पूरा करेंगे, जिससे आपको सुकून मिलेगा।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

46 साल तक क्यों नहीं खुला जगन्नाथ पूरी मंदिर का रत्न भंडार, आखिरी बार खुलने पर क्या मिला था?

Sawan 2024: सावन के पहले दिन इन 7 वस्तुओं में से कोई एक ले आएं घर, बरसेगी शिव कृपा, धन-धान्य की होगी प्राप्ति