A
Hindi News धर्म Numerology 18 March 2025: इस मूलांक वालों को आज ऑफिस में मिल सकती है कोई बड़ी जिम्मेदारी, इन्हें पार्टनर से मिलेगा कोई सरप्राइज

Numerology 18 March 2025: इस मूलांक वालों को आज ऑफिस में मिल सकती है कोई बड़ी जिम्मेदारी, इन्हें पार्टनर से मिलेगा कोई सरप्राइज

Numerology 18 March 2025: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (18 मार्च 2025) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

आज का अंक ज्योतिष- India TV Hindi Image Source : INDIA TV आज का अंक ज्योतिष

Numerology 18 March 2025: आज चैत्र कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और मंगलवार का दिन है। चतुर्थी तिथि आज रात 10 बजकर 10 मिनट तक रहेगी। आज शाम 5 बजकर 52 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 5 बजकर 39 मिनट पर हर्षल वृष राशि में प्रवेश करेंगे।  आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक 1- आज अधिक कार्यभार की वजह से ऑफिस से घर जाने में देर हो सकती है।
  • मूलांक 2- घर के वरिष्ठ सदस्यों के सहयोग और मार्गदर्शन से आप खास निर्णय लेने में सफल होंगे।
  • मूलांक 3- नवविवाहित दंपति को आज कुछ सरप्राइज मिलेगा, जिससे रिश्ते में नयापन आएगा।
  • मूलांक 4- शिक्षक किसी प्रैक्टिकल को आज छात्रों को बेहतर तरीके से समझायेंगे, दिन व्यस्तता से भरा रहेगा।
  • मूलांक 5- आज बातचीत के माध्यम से किसी मसले का हल व समाधान मिल जाएगा।
  • मूलांक 6-  परिवार में बड़े बुजुर्ग के साथ समय बिताने का अच्छा अवसर मिलेगा।
  • मूलांक 7- कई दिनों से किसी कोर्स को सीखने का मन बना रहे लोग आज अपने घरवालों से राय लेंगे।
  • मूलांक 8- आज ऑफिस में विशेष जिम्मेदारी आपको मिलेगी, जिसे पूरा करने में आप सफल होंगे।
  • मूलांक 9- विद्यार्थी वर्ग अपने पुराने चैप्टर का अध्ययन करते रहेंगे, जिससे उन्हें पढ़ाई में सरलता होगी।

ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1+1 करने पर 2 आएगा। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें:

Sheetala Ashtami 2025 Muhurat: शीतला अष्टमी की पूजा इस मुहूर्त में करें, देवी मां की मिलेगी असीम कृपा, ये रोग भी रहेंगे दूर

Pradosh Vrat 2025: चैत्र माह का पहला प्रदोष कब रखा जाएगा 26 या 27 मार्च? जानिए सही डेट और पूजा नियम