A
Hindi News धर्म Numerology 18 March 2024: 1 से 9 मूलांक वालों की तकदीर में आज क्या लिखा है? पढ़ें 18 मार्च का अंक ज्योतिष

Numerology 18 March 2024: 1 से 9 मूलांक वालों की तकदीर में आज क्या लिखा है? पढ़ें 18 मार्च का अंक ज्योतिष

Numerology 18 March 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (18 मार्च 2024 ) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology 18 March 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Numerology 18 March 2024

Numerology 18 March 2024: आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और सोमवार का दिन है। नवमी तिथि आज रात 10 बजकर 50 मिनट तक रहेगी। आज शाम 4 बजकर 36 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक- 1 आज आप अपने परिवार के साथ मंदिर जाएंगे, कुछ देर बैठने से आपको बहुत शांति मिलेगी।
  • मूलांक- 2 अपनी पूरी फाइनेंसियल कंडीशन को काबू करना चाहते हैं तो आज अनावश्यक खर्चों से बचने की कोशिश करें।
  • मूलांक- 3 मानसिक और भावनात्मक तनाव को कम करने के लिए आज आप ध्यान करें।
  • मूलांक- 4 आज आप पढ़ाई पर फोकस करें और शांत रहें तभी चीजों को आसानी से सुलझा पाएंगे।
  • मूलांक- 5 आज आप सामाजिक और पारिवारिक जीवन के बीच संतुलन बनाकर रखें तभी चीजें आपके पक्ष में होगी।
  • मूलांक- 6 आज आप उलझाने से बचें और हर चीज को सकारात्मक रूप से देखें, सेहत ठीक रहेगी।
  • मूलांक- 7 आज आपका परिवार कुछ खुशी के मौकों या पलों को एक साथ बिताएगा।
  • मूलांक- 8 आज आप बात करते समय सावधान रहें आपका आक्रामक स्वभाव आपको कठिनाई में डाल देगा।
  • मूलांक- 9  आप अपने कर्म पर विश्वास करें और लग्न से मेहनत करें, अच्छे परिणाम मिलेंगे। 

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

इस हफ्ते किसे मिलेगा अपने प्यार का साथ और किन्हें करना होगा इंतजार, यहां जानें अपनी लव लाइफ का हाल

 इस हफ्ते व्यापार में होगा फायदा या सहना पड़ेगा लॉस? जानें क्या कहता है साप्ताहिक बिजनेस राशिफल