Numerology 18 April 2024: आज चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन है। दशमी तिथि आज शाम 5 बजकर 32 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन, पूरी रात सभी कार्यों में सफलता दिलाने वाला रवि योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज का दिन बेहतर रहेगा। आज कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो उसमें सफलता जरूर मिलेगी।
- मूलांक-2 जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें आज किसी कम्पनी से नौकरी का ऑफर मिल सकता है।
- मूलांक-3 आज सेहत के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है, फास्टफूड खाने से आज आपको बचना चाहिए।
- मूलांक-4 आज किसी काम में आई परेशानी से छुटकारा के लिए दोस्त की मदद लेनी पड़ सकती है।
- मूलांक-5 ऑफिस में कार्यों के प्रति आपकी मेहनत ही आज आपकी सैलरी में इजाफा कराएगी।
- मूलांक-6 आज घरवालों के साथ मार्केट जाएंगे, वहां आज अपनी जरुरत का सामान खरीदेंगे।
- मूलांक-7 आज आपको करियर में गुरु का मार्गदर्शन मिलेगा, आप जीवन में आगे बढ़ेंगे।
- मूलांक-8 आज ऑफिस में बॉस आपकी प्रशंसा करेंगे। हो सकता है आपको कोई नया प्रोजेक्ट भी मिल जाए।
- मूलांक-9 जॉब की तालाश कर रहे लोगों की तलाश खत्म होगी, आज आपके लिए जॉब का ऑफर आएगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते है
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
लव लाइफ में होंगे सफल या टूटेगा दिल, कुंडली में इन ग्रहों को देखकर चलता है पता
Gochar 2024: गोचर कितने दिनों का होता है? जानिए कौनसा ग्रह कब करते हैं राशि परिवर्तन