A
Hindi News धर्म Numerology 17 November 2024: मूलांक 1 वालों को आज अचानक मिलेगा धन का लाभ, पढ़ें रविवार का अकं ज्योतिष

Numerology 17 November 2024: मूलांक 1 वालों को आज अचानक मिलेगा धन का लाभ, पढ़ें रविवार का अकं ज्योतिष

Numerology 17 November 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (17 नवंबर 2024) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Numerology

Numerology 17 November 2024: आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि रविवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज रात 9 बजकर 7 मिनट तक रहेगी। आज रात 8 बजकर 21 मिनट तक शिव योग रहेगा। साथ ही आज शाम 5 बजकर 23 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक 1- व्यापार के मामले में आज का दिन अच्छा रहेगा, अचानक धन लाभ होगा।
  • मूलांक 2- घर में धार्मिक अनुष्ठान करेंगे, जिससे परिवार में खुशियों का माहौल बनेगा।
  • मूलांक 3- आज का दिन माता-पिता के साथ बिताएंगे, आपके बीच और प्यार बढ़ेगा।
  • मूलांक 4- आज कोई नई जिम्मेदारी दी जाएगी, जिससे कुछ नया सीखने को मिलेगा।
  • मूलांक 5- आपके किसी निजी काम में दोस्तों की मदद मिलेगी, जिससे काम जल्दी पूरा होगा।
  • मूलांक 6- ऑफिस में बॉस आपकी प्रशंसा करेंगे साथ ही कोई जरूरत का सामान गिफ्ट करेंगे।
  • मूलांक 7- नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज आपकी तलाश खत्म होगी।
  • मूलांक 8- जो लोग कपड़ों का व्यापार कर रहे हैं, उनके लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा।
  • मूलांक 9- बिजनेस में सोच-समझकर कर फैसला लेने से आपको अच्छा फायदा होगा।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें- 

Margashirsha Maah 2024 Vrat Tyohar: विवाह पंचमी से लेकर गीता जयंती तक, मार्गशीर्ष माह में आएंगे ये प्रमुख व्रत-त्यौहार, देखें लिस्ट

Weekly Career Horoscope 18th to 24th November 2024: इस हफ्ते इन राशि वालों को मिल सकती है सफलता, पढ़ें साप्ताहिक करियर राशिफल

Tulsi Puja Niyam: तुलसी में जल देते समय न करें ये गलतियां, वरना भंग हो जाएगी घर की शांति