Numerology 17 June 2024: आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और सोमवार का दिन है। एकादशी तिथि आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 6 बजकर 25 मिनट तक रहेगी। आज रात 9 बजकर 36 मिनट तक परिघ योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी, जिससे आप रिलैक्स महसूस करेंगे।
- मूलांक-2 माता-पिता को कहीं घूमाने ले जा सकते हैं आपके बीच और मधुरता बढ़ेगी।
- मूलांक-3 मंदिर में भगवान के दर्शन करने जायेंगे, कोई अध्यात्मिक किताब भी पढेंगे।
- मूलांक-4 आज आप सफल होने के लिए कुछ नए टिप्स अपनाएंगे, जिसमें आपको सफलता भी मिलेगी।
- मूलांक-5 दांपत्य जीवन में चल रही अनबन आज खत्म होगी, जिससे घर में खुशी का माहौल बना रहेगा।
- मूलांक-6 आज आप सामाजिक कार्यों में सहयोग करेंगे जिससे आपका सम्मान बढ़ेगा।
- मूलांक-7 आज किसी व्यक्ति के साथ सहानुभूति दिखाएंगे, आपकी मदद से उसको खुशी मिलेगी।
- मूलांक-8 आज आपको ऑनलाइन कोई बड़ा आर्डर मिलने से अच्छा मुनाफा होगा।
- मूलांक-9 आज आपकी सैलरी में इन्क्रीमेंट होगा, बैंक बैलेंस बढ़ेगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Nirjala Ekadashi 2024 Date: निर्जला एकादशी का व्रत कब 17 या 18 जून? यहां डेट को लेकर कंफ्यूजन करें दूर, जानें सही तिथि और मुहूर्त
आखिर क्यों नहीं होती सृष्टि के रचनाकार ब्रह्मा जी की पूजा? पूरी दुनिया में है इनका केवल एक मंदिर