A
Hindi News धर्म Numerology 15 January 2025: इस मूलांक वालों को मिलेगी करियर से जुड़ी बड़ी खुशखबरी, इनके घर में आएंगी खुशियां, पढ़ें अंक ज्योतिष

Numerology 15 January 2025: इस मूलांक वालों को मिलेगी करियर से जुड़ी बड़ी खुशखबरी, इनके घर में आएंगी खुशियां, पढ़ें अंक ज्योतिष

Numerology 15 January 2025: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (15 जनवरी 2025) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Aaj Ka Ankjyotish- India TV Hindi Image Source : FILE अंक ज्योतिष

Numerology 15 January 2025: आज माघ कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और बुधवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज देर रात 3 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। आज देर रात 1 बजकर 47 मिनट तक प्रीति योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा, उसके बाद आश्लेषा नक्षत्र लग जायेगाअंक ज्योतिष ज्योतिष जिसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक 1- कुछ समय से नजदीकी रिश्तों के बीच जो गिले-शिकवे चल रहे थे, आज उनका समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।
  • मूलांक 2- आज किसी भी काम को जल्दबाजी के बजाय धैर्य और विवेक से करेंगे तो काम आसानी से हो जायेगा।
  • मूलांक 3- आज कार्यस्थल पर अपनी उपस्थिति रखेंगे और अपनी देखरेख में ही काम करेंगे।
  • मूलांक 4- आज किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी प्रस्ताव आएगा। घर में मस्ती भरा माहौल रहेगा।
  • मूलांक 5- आज किसी अच्छी कम्पनी से इंटरव्यू के लिये कॉल आ सकती है। आपको सफलता मिलेगी।
  • मूलांक 6- आज अपने विचारों पर मनन करते रहेगे। अपने व्यक्तिगत कार्यों में व्यस्त रहेंगे।
  • मूलांक 7- आज बिजनेस के कामों में आप महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं, जी कारगर साबित होंगे।
  • मूलांक 8- आज अपने व्यवहार में कोमलता बनाकर रखें। आज जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल को बढ़ाएगा।
  • मूलांक 9- आज समय का सदुपयोग करें। घर में खुशियाँ बनी रहेंगी।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के दिन बना सूर्य-मंगल का समसप्तक योग, इन 4 राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ फलदायी

Mahakumbh 2025: नागा साधु ही आखिर क्यों करते हैं पहले अमृत स्नान आमजन क्यों नहीं? जानिए पौराणिक कारण