Numerology 15 January 2024: आज 15 जनवरी 2024 दिन सोमवार है। आज पौष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है। पंचमी तिथि आज देर रात 2 बजकर 17 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आज किसी जरूरतमंद कों अन्न दान में देगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी।
मूलांक-2 मित्रों के साथ कही बाहर घूमने जाने के लिए प्लान बनेगा। साथ में खूब इंजॉय करेंगे।
मूलांक-3 ऑफिस में आप अपना वर्क जूनियर्स के साथ कम्पलीट करेंगे, कुछ राहत मिलेगी।
मूलांक-4 जो स्टूडेंट्स केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे है उनको और अधिक मेहनत करने की जरुरत है।
मूलांक-5 आप ऑफिस के वर्क लोड के चलते व्यस्त रहेंगे, लेकिन शाम तक सब सही हो जायेगा।
मूलांक-6 फ्लावर डेकोरेशन कर रहे लोगों को बिजनेस में आज ज्यादा मुनाफा होगा।
मूलांक-7 कोई आपसे इम्पोर्टेन्ट बात छुपा सकता है, लेकिन जल्द ही आपको इसके बारे में पता लग जायेगा।
मूलांक-8 बुजुर्गो का आशीर्वाद मिलेगा, आप अधिक तरक्की करेंगे।
मूलांक-9 बिजनेस में थोड़ी मेहनत से आपको अच्छे परिणाम देखने कों मिलेंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Ayodhya: अयोध्या के इस घाट पर ली थी भगवान राम ने जल समाधि, आज भी बहती है यहां अविरल धारा
Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति के दिन इन बातों का जरूर रखें ध्यान, मिलेगा सौ गुना अधिक फल