Numerology 15 August 2024: आज श्रावण शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन है। दशमी तिथि आज सुबह 10 बजकर 27 मिनट तक रहेगी, उसके बाद एकादशी तिथि लग जाएगी। आज दोपहर 2 बजकर 58 मिनट वैधृति योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज का दिन किसी से चल रही नाराजगी को दूर करने के लिए बढ़िया है, आप कोशिश कर सकते हैं।
- मूलांक-2 आज दोस्त के किसी अनुष्ठान में जायेंगे, वहां उनको काम में आपकी मदद मिलेगी
- मूलांक-3 आज आप बर्थडे पार्टी अटेंड कर सकते हैं, जहाँ आप खूब इंजॉय करेंगे।
- मूलांक-4 अपने स्वभाव को पूरी तरह से बेहतरीन रखें, जिससे लोग आपसे खुश होंगे।
- मूलांक-5 आज आपके द्वारा सोशल मीडिया पर की गयी कोई पोस्ट लोगों को बहुत पसंद आयेगी
- मूलांक-6 आज वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो घरवालों की राय अवश्य लें।
- मूलांक-7 जीवनसाथी के साथ आज पुरानी बाते करेंगे और कुछ अच्छे पलों को याद करेंगे।
- मूलांक-8 सजावट के कारोबारियों को आज कोई नयी डील मिलेंगी,जिससे अधिक लाभ होगा।
- मूलांक-9 आज आपके लिए ख़ुशी का दिन है, क्योंकि आपके सपनों को आज नयी पहचान मिलने वाली हैं।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
गुरु 20 अगस्त को मृगशिरा नक्षत्र में करेंगे प्रवेश, नवंबर तक इन 3 राशियों को होगा फायदा, बनेगी हर बिगड़ी बात
शुक्र-बुध के साथ मिलकर सूर्य बनाएंगे त्रिग्रही योग,16 अगस्त के बाद 3 राशियों को मिलेगा धन लाभ, सुधरेगी करियर की दशा