Numerology 14 October 2024: आज आश्विन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि एकादशी और सोमवार का दिन है। एकादशी तिथि आज सुबह 6 बजकर 42 मिनट पर समाप्त हो चुकी है। आज रात 12 बजकर 43 मिनट तक शतभिषा नक्षत्र रहेगा।अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज विरोधी आपके व्यक्तित्व के आगे परास्त होंगे। आप अपने करियर को लेकर सजग रहेंगे।
- मूलांक-2 आज किसी दूसरे के भरोसे ना बैठे, उचित मेहनत भी करना जरूरी है।
- मूलांक-3 व्यवसाय संबंधी सरकारी मामलों को समय रहते सुलझाना जरूरी है। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
- मूलांक-4 आज रूके काम को निपटाने के लिए समय अनुकूल है। परिवार के साथ सामंजस्य बैठाने में आसानी रहेगी।
- मूलांक-5 आज आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए मेहनत करेंगे, जल्द ही आपकी सफलता के योग हैं।
- मूलांक-6 आज किसी कारणवश व्यस्तता बढ़ने से आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में दिक्कत महसूस करेंगे।
- मूलांक-7 घर में अनुशासित तथा सुकून भरा वातावरण रहेगा। रिश्तों में भी नजदीकियां बढ़ेगी।
- मूलांक-8 प्रॉपर्टी संबंधी कोई रुका हुआ कार्य संपन्न हो सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।
- मूलांक-9 आज आप बच्चों की गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे, साथ ही उन्हें कोई सीख की बात भी बता सकते हैं।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर सास को दें ये चीजें, मिलेगा अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद
Papakunsha Ekadashi 2024: पापांकुशा एकादशी व्रत का पारण कब किया जाएगा? जानें सही समय और नियम