Numerology 14 May 2024: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और मंगलवार का दिन है। सप्तमी तिथि आज पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 20 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आज आपको कोई जरूरत का सामान गिफ्ट कर सकता है, आपको खुशी होगी।
मूलांक-2 आपसे मिलने आज कोई खास व्यक्ति आने वाला है, जिसका आपको काफी दिनों से बेसब्री से इंतज़ार था।
मूलांक-3 आज किसी भी परिस्थिति में अपने विचारों में सहजता रखें, गुस्सा और अहम से आपके काम बिगड़ सकते हैं।
मूलांक-4 आज लोगों के बीच आपका व्यवहार मधुर रहेगा, मानसिक शांति बनी रहेगी।
मूलांक-5 आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है, आपकी कोई इच्छा पूरी होगी।
मूलांक-6 आज मानसिक सुकून और शांति बनाए रखने के लिए अध्यात्मिक बुक पढ़ेंगे।
मूलांक-7 आज कई तरह की योजनाएं दिमाग में आएंगी और उन्हें फलीभूत करना भी आसान होगा।
मूलांक-8 आज परिवार में खुशी भरा वातावरण रहेगा, अविवाहित लोगों के विवाह की बात चल सकती है।
मूलांक-9 अपने काम के तरीके को व्यवस्थित बनाने से आप जल्दी ही अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
क्या इस दोष के कारण मोर मुकुट पहनते थे श्रीकृष्ण? जानें इसके पीछे की 4 मुख्य वजहें
कैसे होंगे 2021 से 2024 के बीच जन्म लेने वाले बच्चे? जानें क्या कहती है चाइनीज एस्ट्रोलॉजी