A
Hindi News धर्म Numerology 14 July 2024: आज मूलांक 3 वालों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार, पढ़िए 14 जुलाई का अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

Numerology 14 July 2024: आज मूलांक 3 वालों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार, पढ़िए 14 जुलाई का अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

Numerology 14 July 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (14 जुलाई 2024 ) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology 14 July 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Numerology 14 July 2024

Numerology 14 July 2024: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और रविवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज शाम 5 बजकर 27 मिनट तक रहेगी, उसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी। आज का पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 7 बजे तक सिद्ध योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक-1 आपकी आय में इजाफा होगा और इनकम के नए स्त्रोत आपको प्राप्त होंगे।
  • मूलांक-2 दोस्तों के साथ अनबन खत्म होगी। पहले जैसी दोस्ती फिर से बनेगी।
  • मूलांक-3 आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कोई बेहतरीन नौकरी भी आपको मिलेगी।
  • मूलांक-4 आज आपकी सेहत पहले से बहुत अच्छी रहेगी, जिससे आपको रिलेक्स फील होगा।
  • मूलांक-5 कारोबार में आपको उन्नति के अवसर प्राप्त होगे। जिससे आपकी आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी।
  • मूलांक-6 आपके अनचाहे खर्चें बढ़ सकते हैं लेकिन अपने खर्चें पर नियंत्रण रखे ये आपके लिए अच्छा रहेगा।
  • मूलांक-7 बिजनेस से धन लाभ होगा। साथ ही आपको रूका हुआ धन वापस मिलेगा।
  • मूलांक-8 लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, साथ में कहीं घूमने जायेंगे ।
  • मूलांक-9 अगर किसी बात को लेकर आपका मन उलझा हुआ है तो आज उससे छुटकारा मिलेगा। 

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Nag Panchami: नाग पंचमी 2024 में कब है? जान लें सही तिथि और पूजा मुहूर्त

Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी का व्रत कब 16 या 17 जुलाई? यहां जानें सही तिथि, मुहूर्त और पारण टाइमिंग