Numerology 14 August 2024: आज श्रावण शुक्ल पक्ष की उदया तिथि नवमी और बुधवार का दिन है। नवमी तिथि आज सुबह 10 बजकर 24 मिनट तक रहेगी, उसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी। आज शाम 4 बजकर 6 मिनट इंद्र योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज कर्मचारियों व सहयोगियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखेंगे। ऑफिस में कुछ खास प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है।
- मूलांक-2 आज किसी भी कार्य को सहज व शांतिपूर्ण तरीके से करने की कोशिश करें, आप अवश्य ही सफल होंगे।
- मूलांक-3 आज आपको मेहनत के मुताबिक बहुत अच्छे नतीजे मिलेंगे। स्टाफ और सहयोगी अनुशासित रहेंगे।
- मूलांक-4 आज कुछ समय से चल रही थकान भरी दिनचर्या से राहत पाने के लिए रुचिकर कार्यो में समय बताएंगे।
- मूलांक-5 आज किसी भी असमंजस की स्थिति में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा।
- मूलांक-6 आज आपसी सामंजस्य से घर में सुखद वातावरण रहेगा। निकट संबंधी अथवा मित्रों के साथ में मुलाकात होगी।
- मूलांक-7 धार्मिक तथा आध्यात्मिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ कुछ समय बिताना आपको मानसिक सुकून देगा।
- मूलांक-8 आज व्यापारिक व्यवस्था बनाए रखने में आपकी कोशिशें बहुत हद तक सफल होंगी, साथ ही परिजनों की मदद से भी आपको काम में मदद मिलेगी।
- मूलांक-9 आज आपके घर पर मंगल कार्यक्रम हो सकते हैं, माहौल भागदौड़ भरा रहेगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Janmashtami 2024: इस दिन घर-घर जन्म लेंगे लड्डू गोपाल, यहां जानें कृष्णा जन्माष्टमी की सही तिथि और पूजा शुभ मुहूर्त
गुरु 20 अगस्त को मृगशिरा नक्षत्र में करेंगे प्रवेश, नवंबर तक इन 3 राशियों को होगा फायदा, बनेगी हर बिगड़ी बात