Numerology 13 July 2024: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि सप्तमी और शनिवार का दिन है। सप्तमी तिथि आज दोपहर 3 बजकर 6 मिनट तक रहेगी, उसके बाद अष्टमी तिथि लग जाएगी। आज का पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 6 बजकर 15 मिनट तक शिव योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 नये कारोबार की शुरूआत करना चाहते हैं तो बड़े-बुजुर्ग की राय लें, फायदा जरूर होगा।
- मूलांक-2 आज का दिन लवमेट के लिए अच्छा रहेगा, कहीं घूमने या मूवी देखने का प्लान बन सकता है।
- मूलांक-3 आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा, पारिवारिक मामलों में जल्दबाजी से कोई फैसला न लें।
- मूलांक-4 आज का दिन व्यस्तता में बीतेगा लेकिन आपका काम समय से पूरा हो जाएगा।
- मूलांक-5 आर्थिक स्थिति को लेकर चल रही टेंशन खत्म होगी, करियर में आ रही रूकावटें आज समाप्त हो जाएंगी।
- मूलांक-6 कारोबार को बढ़ाने के लिए कुछ नये विचार आयेंगे, आज आप कोई नई योजना बना सकते हैं।
- मूलांक-7 स्वास्थ्य आज बेहतर रहेगा, आप अपने किसी रुके काम की शुरुआत करेंगे।
- मूलांक-8 अगर आप कोई नया मकान लेने की सोच रहे है तो आपके लिए आज का दिन बेहतर रहेगा।
- मूलांक-9 आज आपके घर अचानक कोई मेहमान आ सकता हैं जिससे आपके घर में खुशियों का माहौल बनेगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु को चढ़ाएं ये फूल, पूरी होगी हर मनोकामना, सालभर घर में बरसेगा ऐश्वर्य और सौभाग्य
Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा की वो भविष्यवाणियां जो हो रही हैं सच! क्या सच में साल 2025 से शुरू होगा दुनिया का विनाश?