Numerology 12 July 2024: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि षष्ठी और शुक्रवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगी, उसके बाद सप्तमी तिथि लग जायेगी। आज का पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 5 बजकर 15 मिनट तक परिघ योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आज आपके अन्दर सकारात्मकता बनी रहेगी, आपको ख़ुशी महसूस होगी।
मूलांक-2 आज का दिन बेहतर रहेगा। आज कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, तो उसमें सफलता जरूर मिलेगी।
मूलांक-3 आज संतान से आर्थिक मदद मिलेगी। पुरानी आर्थिक परेशानियां खत्म हो जायेंगी।
मूलांक-4 जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें आज किसी कम्पनी से नौकरी का ऑफर मिल सकता है।
मूलांक-5 आज ऑफिस में बॉस आपकी प्रशंसा करेंगे। हो सकता है आपको कोई प्रोजेक्ट भी मिल जाये।
मूलांक-6 आज किसी काम में आयी परेशानी से छुटकारा के लिए किसी दोस्त की मदद लेनी पड़ सकती है।
मूलांक-7 आपका स्वाभाव ईमानदार व निश्छल होने के कारण लोग आपसे प्रभावित होंगे।
मूलांक-8 आप आज किसी की बर्थडे पार्टी में जायेंगे, जहाँ आपकी मुलाकात किसी रिश्तेदार से होगी।
मूलांक-9 आज आपकी मुलाकात किसी अजनबी से होगी, जिससे आप बहुत कुछ सीखेंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
गुरु-मंगल की 12 साल बाद होगी युति, अब सफलता चूमेगी इन राशियों के कदम, खूब बढ़ेगा बैंक बैलेंस
Chaturmas 2024: चातुर्मास होंगे 17 जुलाई से शुरू, जान लें अगले 4 महीने आपको क्या करने से होगा लाभ, किन चीजों से बनानी होगी दूरी