Numerology 12 February 2024: आज माघ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि तृतीया और सोमवार का दिन है। तृतीया तिथि आज शाम 5 बजकर 45 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक- 1 आज अपनी काबिलियत का पूरा इस्तेमाल करें। रुकावट की परवाह किए बिना आप आगे बढ़ेंगे।
मूलांक- 2 आज घर में मेहमान आएंगे। जिससे परिवार में खुशी रहेगी और आपको भी खुशी होगी।
मूलांक- 3 आज दिन की शुरुआत में जरूरी काम निपटा लेंगे बाकी का दिन आप किसी दोस्त के साथ बिताएंगे।
मूलांक- 4 नौकरी कर रहे लोगों को मन मुताबिक जिम्मेदारी मिल सकती है। किसी पर आंख बंद कर के भरोसा न करें।
मूलांक- 5 आज आपको धार्मिक या सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का इनविटेशन मिलेगा। लोगों में आपका रुतबा रहेगा।
मूलांक- 6 कार्यस्थल की व्यवस्था में बदलाव करने से स्थिति बेहतर होगी। पब्लिक डीलिंग से जुड़े बिजनेस में सफलता मिलेगी।
मूलांक- 7 आज गैर जरूरी खर्चों की वजह से आपकी चिंता बढ़ सकती है। बचत करने के बारे में विचार करेंगे।
मूलांक- 8 आज घर के वरिष्ठ लोगों की सलाह को नजरअंदाज न करें। उनकी मदद और आशीर्वाद से व्यवस्था अच्छी रहेगी।
मूलांक- 9 आज कोई भी काम शुरू करने से पहले दिल की आवाज सुनें। सफलता मिलने के योग बढ़ जाएंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Weekly Finance Horoscope 12th to 18th February 2024: इस सप्ताह इन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति रहेगी खराब, पैसों के मामले में बरतनी होगी सावधानी
Weekly Horoscope 12th to 18th February 2024: इन राशियों के लिए खुशियां लेकर आ रहा है यह सप्ताह, जानें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल