A
Hindi News धर्म Numerology 12 December 2024: आज इस मूलांक के कारोबारियों की योजना होगी सफल, इनके जीवन में लौटेंगी खुशियां, पढ़ें अंक ज्योतिष

Numerology 12 December 2024: आज इस मूलांक के कारोबारियों की योजना होगी सफल, इनके जीवन में लौटेंगी खुशियां, पढ़ें अंक ज्योतिष

Numerology 12 December 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (12 दिसंबर 2024) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology - India TV Hindi Image Source : SOCIAL Numerology

Numerology 12 December 2024: आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि गुरुवार का दिन है। द्वादशी तिथि आज रात 10 बजकर 27 मिनट तक रहेगी। आज अखण्ड द्वादशी का व्रत किया जायेगा। आज दोपहर बाद 3 बजकर 23 मिनट तक परिघ योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 9 बजकर 53 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र रहेगा, उसके बाद भरणी नक्षत्र लग जायेगा। इसके आलावा आज पंचक है। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक 1- आज किसी व्यक्ति की मदद करने से आपका मन शांत रहेगा।
  • मूलांक 2- आज धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, परिवारजनों के साथ किसी अनुष्ठान में जायेंगे।
  • मूलांक 3-  ऑफिस के अधूरे कार्यों को आज समय से पूरा कर लेंगे, आज आप थोडा निश्चिंत रहेंगे।
  • मूलांक 4- आज लवमेट को खुश करने के लिए उन्हें मनपसंद उपहार भेंट कर सकते हैं।
  • मूलांक 5- बैंक से लोन लेने में आ रही समस्याएं आज ख़त्म होंगी, आपका लोन स्वीकृत हो जायेगा।
  • मूलांक 6- आज आपके वैवाहिक जीवन की अनबन आज समाप्त होगी, जीवनसाथी के साथ रिश्ता गहरा होगा।
  • मूलांक 7- आज आपका स्वास्थ फिट रहेगा, आप अपनी पसंद का कोई काम करेंगे।
  • मूलांक 8- अगर आप किसी कारपोरेशन कंपनी में काम कर रहे हैं तो आज आपकी सैलरी में इन्क्रीमेंट होगी।
  • मूलांक 9- आपके मन में बहुत दिनों से कोरोबार को लेकर कोई योजना चल रही है, तो आज आप उस योजना पर काम शुरू करेंगे।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें- 

Vastu Tips: भूमि दोष होने पर आपके घर में घटती हैं ये अशुभ घटनाएं, कैसे होगा दूर; अभी जान लें

Surya Gochar 2025: सूर्य देव 15 दिसंबर को धनु में करेंगे गोचर, खरमास इन 4 राशियों के लिए रहेगा मुश्किलों से भरा